'लोग पलायन करने को मजबूर...', कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उठाया बूचड़खानों का मुद्दा; हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
नूंह में बूचड़खानों से बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस विधायक ने सरकार से जवाब मांगा। सरकार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बूचड़खानों पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर की खस्ता हालत को सुधारने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये की योजना बनाई है जिससे स्टेडियम का नवीनीकरण किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। नूंह (मेवात क्षेत्र) में चल रहे बूचड़खानों से फैल रहे प्रदूषण के मुद्दे पर सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक मामन खान ने सरकार से जवाब मांगा। मामन खान ने आरोप लगाया कि सरकार पिछले 10 वर्षों के भीतर 30 बूचड़खाने खोल चुकी है और कई बूचड़खानों को मंजूरी दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बूचड़खानों के कारण नूंह में प्रदूषण बढ़ रहा है। लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सरकार द्वारा अंधाधुंध बूचड़खाने खोलने की मंजूरी दी जा रही है। कांग्रेस विधायक मामन खान ने सदन में सवाल उठाया कि बूचड़खानों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रश्नकाल के दौरान उठाए गए इस सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के भीतर नूंह में बूचड़खानों की स्थापना के लिए 28 कंपनियों को एनओसी जारी की गई है, जिनमें से पांच बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं। नियमों का उलंघन करने पर तीन बूचड़खानों से 96 लाख 80 हजार रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा वसूला गया है।
मंत्री ने सदन में बताया कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर वहां चल रहे पांच बूचड़खानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से दो के द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने के बाद 18 लाख 50 हजार रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है।
राजीव गांधी स्टेडियम रोहतक की खस्ता हालत सुधरेगी
हरियाणा का मशहूर राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक अब जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नई शक्ल में नजर आएगा। लंबे समय से उपेक्षा और जीर्ण-शीर्ण हालत का शिकार यह स्टेडियम अब सरकार की प्राथमिकता सूची में आ गया है।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सदन में स्वीकार किया कि स्टेडियम की कई सुविधाएं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, हाकी टर्फ, वालीबाल और कबड्डी कोर्ट, लान टेनिस ग्राउंड, शौचालय, चेंजिंग रूम और पेयजल व्यवस्था खस्ताहाल में हैं और इनकी मरम्मत बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने 25.76 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। इसमें से 17.40 करोड़ रुपये सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के नवीनीकरण पर और 8.36 करोड़ रुपये हॉकी टर्फ पर खर्च किए जाएंगे।
साथ ही, 8.81 करोड़ रुपये की लागत से फ्लड लाइट, हाई मस्ट लाइट, वाटर कूलर और एयर कंडीशनिंग जैसी अतिरिक्त सुविधाओं की विशेष मरम्मत का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के पास विचाराधीन है।
रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। बतरा ने कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार के समय यह स्टेडियम बना था लेकिन अनदेखी के चलते इसकी जर्जर हालत हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।