Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, प्रताप बाजवा बोले- पानी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के साथ

    पंजाब विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल ने पानी के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े होने का फैसला किया है। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब का पानी किसी को नहीं दिया जाएगा। उन्होंने हरियाणा के नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि पंजाब के नेता पंजाब के हितों की रक्षा करेंगे। कुछ मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे।

    By Inderpreet Singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 12:05 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब का पानी किसी को नहीं दिया जाएगा- प्रताप बाजवा

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पानी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को किसी को नहीं दिया जाएगा सवाल के जवाब में बाजवा ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं हर राजनीतिक पार्टी के नेता जो हरियाणा से है वहां की बात कर रहे है। बैठक में कुछ मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है जिनको सोमवार को सदन में रखा जाएगा।

    'पंजाब का पानी किसी को नहीं दिया जाएगा'

    बाजवा ने कहा कि पंजाब का पानी किसी को नहीं दिया जाएगा। हरियाणा के कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर बाजवा ने कहा कि सुरजेवाला का बयान हरियाणा के पॉइंट ऑफ व्यू से है। इसी तरह आप और भाजपा के जो हरियाणा के नेता है वह अपने पॉइंट ऑफ व्यू से अपनी बात रख रहे हैं। पंजाब के नेता पंजाब के पॉइंट ऑफ व्यू सेलेकिन पंजाब का पानी किसी को नहीं देने दिया जाएगा।

    सोमवार को विशेष सत्र

    सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र होने जा रहा है। इस विशेष सत्र में अतिरिक्त पानी को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। ऐसा नहीं है कि हरियाणा पंजाब के बीच पानी के विवाद को लेकर यह पहला प्रस्ताव आ रहा है। इससे पहले भी 1966 से लेकर अब तक आठ प्रस्ताव पारित हो चुके हैं। अंतिम प्रस्ताव 2023 के अक्टूबर माह में लाया गया था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एसवाईएल नहर बनाने को लेकर केंद्र सरकार को सर्वे करने का जो निर्देश दिया गया था उसको लेकर प्रस्ताव आया था।