Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CM मान के OSD ने किया मानहानि का मुकदमा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:42 PM (IST)

    कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मन ने खैहरा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। घुम्मन का आरोप है कि खैहरा ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। अदालत ने खैहरा को नोटिस जारी कर 11 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    सीएम मान के ओएसडी ने खैहरा पर किया मानहानि का मुकदमा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मन ने कांग्रेस विधायक खैहरा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। राजबीर घुम्मन ने वीरवार को चंडीगढ़ की अदालत में यह मामला दर्ज कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अदालत को बताया कि खैहरा ने मेरे खिलाफ झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। उन्होंने मेरी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर भ्रष्टाचार के झूठे दावे किए जिनका कोई आधार नहीं है। आप प्रवक्ता गोविंदर मित्तल ने कहा कि अदालत ने केस पर सुनवाई करते हुए सुखपाल खैहरा को इस मामले में नोटिस जारी किया है और इस मामले में खैहरा के किसी भी तरह के कोई बयान देने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

    कोर्ट ने खैहरा को 11 अगस्त को पेश होकर अपना पक्ष रखने का भी आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को सुनवाई के लिए सुखपाल खैहरा को कोर्ट पेश होना पड़ेगा और अगर उनके बयान पहले किए गए दावे से अलग निकले तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मानहानि के मामले में अधिकतम दो वर्ष की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है।