रेजीडेंट्स और बिल्डर के बीच विवाद दूर करेगी कमेटी
संवाद सहयोगी, जीरकपुर : शहर में रेजीडेंट्स व बिल्डर के बीच खींचतान व आपसी समस्याओं के ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जीरकपुर : शहर में रेजीडेंट्स व बिल्डर के बीच खींचतान व आपसी समस्याओं के हल के लिए पंजाब प्रदेश काग्रेस महासचिव दीपइदर सिंह ढिल्लों ने बिल्डरों के साथ बैठक की। उनके सुझाव और निर्देश के तहत नगर परिषद के ईओ मनवीर सिंह गिल की अगुआई में एक छह सदस्यों वाली कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी रेजीडेट्स व बिल्डर की आपसी समस्याओं का समाधान करेगी। मौके पर एसोसिएशन की नई एग्जीक्यूटिव बॉडी भी घोषित की गई। इसमें हेमराज मित्तल को एडवाइजर, विजय जिंदल व अमरनाथ को उपप्रधान, प्रदीप गोयल महासचिव, राहुल जैन कैशियर, अनुपम गुप्ता व हरबंस गोयल को एग्जीक्यूटिव मैंबर बनाया गया। त्रिशला ग्रुप के एमडी प्रधान हरीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बिल्डर्स की मीटिग में दीपइदर सिंह ढिल्लों बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। बिल्डर्स से बातचीत में ढिल्लों ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक कारोबारी के लिए अच्छा माहौल दे रही है। जबसे राज्य में काग्रेस की सरकार बनी है, उसी दिन सेजीरकपुर में रियल एस्टेट का कारोबार पुरी तरह खिल उठा है। एक साल में एक हजार करोड़ का कारोबार
जीरकपुर में एक साल के अंदर एक हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। यहां बिल्डर्स व रेजीडेट्स के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद है। उनकी प्राथमिकता है कि जिस रेजीडेंट्स ने अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर यहा अपना घर बनाया है, उनको वायदे के मुताबिक हर सुविधा मिले। एसोसिएशन के प्रधान हरीश गुप्ता ने ढिल्लों को भरोसा दिया कि एसोसिएशन की ओर से हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। आरडब्ल्यूए मेंबर्स के बीच उत्पन्न हुए ज्यादातर विवाद तालमेल की कमी के कारण है। सिद्धू से मिलेंगे बिल्डर
ढिल्लों ने सभी को आश्वाशन दिया कि जल्द ही एसोसिएशन के एक दल को साथ लेकर निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मीटिग कर समस्याओं को हल करवाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम परमजीत सिंह, एएसपी हरमन हास, नगर परिषद के ईओ मनवीर सिंह गिल, नायब तहसीलदार परमजीत सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा शहर के अन्य बिल्डर्स मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।