कमिश्नर ने धनास एरिया का किया दौरा, जानी समस्याएं
नगर निगम कमिश्नर आनिदिता मित्रा ने वीरवार सुबह धनास एरिया का निरीक्षण किया। इस मौके पर चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा और वार्ड पार्षद कुलजीत सिंह संधू उपस्थि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : नगर निगम कमिश्नर आनिदिता मित्रा ने वीरवार सुबह धनास एरिया का निरीक्षण किया। इस मौके पर चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा और वार्ड पार्षद कुलजीत सिंह संधू उपस्थित रहे। कमिश्नर ने एरिया के लोगों के साथ पैदल चलकर पूरे एरिया का निरीक्षण किया। धनास गांव के लिए सीवरेज और स्ट्राम पाइप लाइन के काम का शिलान्यास भी किया गया। आंबेडकर और अमन चमन कालोनी के लिए लोगों ने पुल के पास नया रास्ता बनाने की मांग की। लोगों ने मिल्क कालोनी में जगह जगह पशुओं और गोबर की दिक्कत से अवगत करवाया, जिस पर कमिश्नर ने रेगुलर गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए।
हाउसिग बोर्ड कालोनी के पिछली तरफ के एरिया को स्थायी तौर पर पार्किंग में बदलने की भी मांग उठी। वार्ड पार्षद की ओर से कमिश्नर को कहा गया कि जो गांव की शामलात जमीनें हैं उस पर अवैध कब्जे हो रहे हैं उन्हें खाली करवाया जाए और वहां पर विकास किया जाए। वार्ड पार्षद ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की भी मांग की। इसके साथ ही धनास में पुरानी बनी पुलिस चौकी की हालत सुधारने के मामले पर भी चर्चा हुई। कमिश्नर ने एरिया का दो घंटे तक दौरा किया।
खाली पड़ी जमीनों का स्टेटस चेक करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों ने मिल्क कालोनी में खाली पड़े 32 प्लाटों का स्टेटस चेक करने के लिए कहा है, जिसका इस समय मिसयूज हो रहा है। कमिश्नर ने एंट्री पार्क के साथ की जमीन का भी स्टेटस चेक करने के लिए कहा है। कमिश्ननर ने सुपरिटेडट इंजीनियर और ज्वाइंट कमिश्नर को बैठक करके धनास की सभी खाली पड़ी जमीनों का स्टेटस चेक करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कमिश्नर ने धनास के प्रवेश और निकासी द्वार पर साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा है। कमिश्नर ने मिल्क कालोनी के पार्कों के चारों तरफ रेलिग लगाने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।