पटियाला मारपीट मामले में नहीं हो रही कार्रवाई, कर्नल बाठ की पत्नी का आरोप, 'अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए पुलिस कर्मचारी'
पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर बाठ की पत्नी ने राज्यपाल से मिलकर आरोप लगाया कि पुलिस मारपीट मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने नामजद पुलिस ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर बाठ की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जा रही। कर्नल बाठ की पत्नी ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर ने कहा कि मामले में नामजद चार पुलिस कर्मचारियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने मांग की कि सभी आरोपितों के अरेस्ट वारंट जारी किए जाए। जसविंदर कौर ने मांग की कि मेरे बयान दर्ज कर चार माह में इस मामले की जांच पूरी की जाए। जसविंदर कौर ने राज्यपाल को सौंपे पत्र में तीन मांगें उठाई है।
कर्नल की पत्नी राज्यपाल को दिए पत्र में कहा है कि बीती 13 मार्च को उनके बेटे अंगद और पति से मारपीट के मामले में गठित की गई चंडीगढ़ पुलिस की एसआइटी के समक्ष दोनों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए थे।
80 दिन से चल रहे फरार
लेकिन इस के बाजवूद एसआइटी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में आरोपित सभी चार पुलिस कर्मचारी पिछले 80 दिन से ज्यादा समय से फरार चल रहे है। अदालत ने आरोपितों को जमानत देने से इंकार कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई। सभी बेखौफ घूम रहे है।
एसआइटी पटियाला दौरा करती है डीडीआर दर्ज करती है और आरोपित का पता न लगने का हवाला देते हुए वापस चली जाती है। इस मामले में कोर्ट ने एसआइटी को अगस्त माह तक जांच पूरी करने के आदेश दिए है। हालांकि जसविंदर कौर का आरोप है कि एसआइटी ठीक से काम नहीं कर रही है।
उन्होंने मांग की है कि चारों पुलिस कर्मचारी अगर एसआइटी के समक्ष पेश नहीं होते तो उन्हें पीओ घोषित किया जाए। इस मामले की जांच तेजी से की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।