Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मजीठिया अब क्‍यों नहीं करते कॉन्‍फ्रेंस', सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे की गिरफ्तारी पर बोले मान; अब SAD नेता ने किया पलटवार

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 06:23 PM (IST)

    Punjab News पूर्व शिअद नेता सुच्‍चा सिंह लंगाह के बेटे की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में आरोप-प्रत्‍यारोप का खेल शुरू हो गया है। सीएम मान ने मजीठिया पर वार करते हुए कहा कि अब प्रैस कॉन्‍फ्रेंस क्‍यों नहीं करते शिअद नेता। इस पर मजीठिया ने भी मान पर पलटवार किया है। उन्‍होंने एक्‍स पर मान के खिलाफ पोस्‍ट करते हुए निशाना साधा है।

    Hero Image
    सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे की गिरफ्तारी पर बोले मान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का बेटे शिमला में ड्रग्‍स मामले में गिरफ्तार हुआ है। अब पंजाब राजनीति में इस मामले को लेकर घमासान मच गया है।

    आप और शिअद का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप शुरू हो गया है। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मजीठिया अब क्‍यों नहीं करते प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, आखिर आप तो उनके चाचा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजीठिया ने मान पर किया पलटवार 

    सीएम मान के मजीठिया को चाचा बताने पर बिक्रम सिंह ने भी नाराज होते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने सीएम मान पर पलटवार करते हुए कहा, 'आपने तो अपनी बेटी सीरत तक को पहचानने से इनकार कर दिया था। अपनी ही बेटी को मीडिया के सामने भतीजी बताया था। अपनी ही बेटी को आहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि मान अपना कर्तव्य भी नहीं पूरा कर पाए।'

    सुच्‍चा सिंह के बेटे की गिरफ्तारी के बाद गरमाया मुद्दा 

    गौरतलब है कि वार-पलटवार का सिलसिला तब शुरू हुआ है जब पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे को शिमला से ड्रग्‍स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस की स्‍पेशल जांच टीम ने पूर्व अकाली मंत्री के बेटे सहित पांच लोगोंं को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। इन पर एनडीपीएस एक्‍ट के तहत केस दर्ज किया गया है।  

    यह भी पढ़ें: नशीली दवाओं के साथ पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे समेत पांच गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज