Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vision 2047: CM भगवंत मान पंजाब के लिए जारी किया 'विजन दस्तावेज-2047', बताई राज्य के विकास की रणनीति

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 06:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दस्तावेज का उद्देश्य वर्ष 2030 तक निवेश- जीएसडीपी अनुपात को 25 प्रतिशत और वर्ष-2047 तक 32 प्रतिशत तक लाना है। भगवंत मान ने कहा कि उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच तालमेल पैदा करके रोजगार सृजित किए जाएंगे।

    Hero Image
    Vision 2047: CM भगवंत मान पंजाब के लिए जारी किया 'विजन दस्तावेज-2047', बताई राज्य के विकास की रणनीति

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य सरकार का साल 2047 का ‘विजन दस्तावेज’ जारी करते हुए इसे प्रगतिशील और खुशहाल पंजाब के लिए रूपरेखा बताया। मुख्यमंत्री ने राज्य की वित्तीय स्थिति को पुनर्जीवित करने की तत्काल जरूरत बताई। कहा कि यह दस्तावेज देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर राज्य के सर्वपक्षीय विकास की उम्मीद व्यक्त करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज में नौ विभागीय सेक्शन और 16 सामाजिक- आर्थिक सूचक- आधारित सब- सेक्शन शामिल हैं, जिसमें मौजूदा स्थिति, राज्य के समक्ष मुख्य चुनौतियों और इनको दूर करने के लिए लघु और दीर्घ अवधि की रणनीति बनाई गई हैं। मान ने कहा कि दस्तावेजों के अनुसार अर्थव्यवस्था की विकास दर को वर्ष 2030 तक वार्षिक 7.5 प्रतिशत और 2047 तक 10 प्रतिशत हासिल कर लिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दस्तावेज का उद्देश्य वर्ष 2030 तक निवेश- जीएसडीपी अनुपात को 25 प्रतिशत और वर्ष-2047 तक 32 प्रतिशत तक लाना है। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र जैसे कि बीपीओ, आनलाइन शिक्षा, इंटरनेट मीडिया और मनोरंजन समेत सूचना प्रौद्यौगिकी आधारित सेवाओं (आइटीईएस) विकसित की जाएंगी और सेवा क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रयोग को भी उत्साहित किया जाएगा।

    भगवंत मान ने कहा कि उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच तालमेल पैदा करके रोजगार सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सेक्टरों में अर्थव्यवस्था, वित्त, उद्योग, रोजगार, कृषि, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचा, सामूहिक और बराबरी वाली शिक्षा, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और प्रबंध, लिंग समानता की प्राप्ति, प्राकृतिक स्रोत आदि शामिल हैं।