Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: सीएम मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, बोले- बेटे का बाहुबली मुख्तार अंसारी से क्या है रिश्ता

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 01:57 PM (IST)

    Punjab मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बेटे रण इंद्र सिंह से पूछें कि यूपी के बाहुबली गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से क्या रिश्ता है। रोपड़ में मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम पर बक्ख बोर्ड की जमीन है। मान ने कहा कि अंसारी की 55 लाख की फीस पूर्व जेल मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री से ही वसूली जाएगी।

    Hero Image
    Punjab: सीएम मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना : जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बेटे रण इंद्र सिंह से पूछें कि यूपी के बाहुबली गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से क्या रिश्ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान ने कहा कि रोपड़ में मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम पर वक्फ बोर्ड की जमीन है। उन्होंने कहा कि यह जमीन अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर है। यह बात भी रण इंद्र ही स्पष्ट कर देंगे।

    मान ने कहा कि अंसारी की 55 लाख की फीस पूर्व जेल मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री से ही वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि जब बिल आएगा तो उनसे ही पेमेंट वसूली जाएगी। सरकारी खजाने से बिल की अदायगी नहीं होगी।

    पंजाब का खजाना लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

    मान ने कहा कि आरडीएफ को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट का रूख किया जाएगा। मान की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि देश एक गुलदस्ते की तरह है। इससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि पंजाब का खजाना लूटने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा।