Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुंछ आतंकी हमले में बलिदान हुए 4 जवानों के परिवारों को CM मान ने दिए 1-1 करोड़ रुपये, ये घोषणाएं भी की

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 09:11 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि शहीदों के परिवार के सदस्यों को सशस्त्र बलों से विचार-विमर्श के बाद नौकरी दी जाएगी क्योंकि उनके पास भी अनुकंपा के आधार पर रोजगार देने की नीति है।

    Hero Image
    पुंछ आतंकी हमले में बलिदान हुए 4 जवानों के परिवारों को CM मान ने दिए 1-1 करोड़ रुपये

    चंडीगढ़, पीटीआई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पिछले सप्ताह आतंकवादी हमले में शहीद हुए पंजाब के चार जवानों के परिवारों को बुधवार को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम मान ने चार सैनिकों के घरों का दौरा किया। वे हवलदार मनदीप सिंह गांव चंकोइयां, लांस नायक कुलवंत सिंह गांव चारिक, गुरदासपुर के सिपाही हरकिशन सिंह और गांव बाघा के सिपाही सेवक सिंह के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान के प्रतीक के रूप में चेक सौंपते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश उनका ऋणी है, क्योंकि उन्होंने देश और इसके लोगों के लिए अपना बलिदान दिया। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार की यह विनम्र पहल देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए इन धरती पुत्रों के अपार योगदान की पहचान है।

    सीएम ने कहा कि शहीदों के परिवार के सदस्यों को सशस्त्र बलों से विचार-विमर्श के बाद नौकरी दी जाएगी, क्योंकि उनके पास भी अनुकंपा के आधार पर रोजगार देने की नीति है।

    हरकिशन के नाम पर रखा जाएगा सरकारी स्कूल का नाम

    गुरदासपुर के तलवंडी भरत में मुख्यमंत्री ने गांव में एक सरकारी स्कूल का नाम हरकिशन सिंह के नाम पर रखने और गांव में स्टेडियम के निर्माण और धर्मशाला के अपग्रेडेशन पर 73.50 लाख रुपये खर्च करने की घोषणा की। मान ने कहा कि इन कार्यों का एस्टीमेट तैयार है और जल्द ही इन पर काम शुरू किया जाएगा।

    स्कूल को किया जाएगा अपग्रेड, मैदान भी बनाया जाएगा

    सीएम मान ने मोगा के चरिक गांव में गांव में एक सरकारी स्कूल को अपग्रेड कर उसका नाम लांस नायक कुलवंत सिंह के नाम पर रखने और अपने पैतृक गांव में एक खेल का मैदान बनाने की घोषणा की। उनके पिता हवलदार बलदेव सिंह ने भी देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। मान ने कहा कि क्रमोन्नत स्कूल के परिसर में दोनों शहीदों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

    बठिंडा के बाघा गांव में मान ने सिपाही सेवक सिंह के नाम पर सरकारी स्कूल बनाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में मौजूदा स्टेडियम को भी अपग्रेड किया जाएगा और इसमें शहीद की एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

    वहीं, लुधियाना के चनकोइयां काकन में उन्होंने गांव के स्कूल का नाम हवलदार मनदीप सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि दोराहा से गांव की ओर जाने वाली एक सड़क की भी मरम्मत की जाएगी और उसका नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। मान ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद के नाम पर स्टेडियम बनाने की संभावना तलाशेगी।