Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: CM भगवंत मान ने 583 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- अब वे 'टीम पंजाब' का हिस्सा हैं

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 07:27 PM (IST)

    दीवाली से एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने 583 युवाओं को विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम मान कहा कि अब वे टीम पंजाब (Team Punjab) का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 37683 लोगों को नौकरियां दी गई हैं और राज्य के कल्याण के लिए काम करना हर युवाओं की जिम्मेदारी है।

    Hero Image
    CM भगवंत मान ने 583 युवाओं को शुक्रवार को बांटे नियुक्ति पत्र

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज 583 युवाओं को दिवाली से एक दिन पहले विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 37683 नौकरियां दी जा चुकी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि अब वे ''टीम पंजाब'' (Team Punjab) का हिस्सा हैं और राज्य के कल्याण के लिए काम करना हर युवाओं की जिम्मेदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां एक सपना बनकर रह गई थी। जबकि उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियां मिलें जिसके लिए एक पारदर्शी नीति बनाई गई है।

    केंद्र सरकार आम आदमी के जख्मों पर छिड़क रही नमक- सीएम मान

    सीएम ने आगे कहा कि रसोई गैस की कीमत 1100 रुपये करने के बाद केंद्र सरकार अब 200 रुपए कम करके आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है।

    उन्होंने ये कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य में 57,796 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे 2.98 लाख युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। मान ने कहा कि वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक उनके सारे सपने पूरे नहीं हो जाते और पंजाब देश का नंबर एक राज्य नहीं बन जाता।

    ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार Vs राज्यपाल: सीएम भगवंत मान की जीत, SC ने गवर्नर को लगाई फटकार; कहा- जून में हुआ सत्र संवैधानिक रूप से वैध

    विपक्षी पार्टियों ने भागना किया पसंद

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक नवंबर को पंजाब के मुद्दों पर करवाई गई बहस में अपने पंजाब विरोधी रुख के उजागर होने के डर से विपक्षी पार्टियों ने भागना पसंद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं के पूर्वजों ने पंजाब और पंजाबियों के खिलाफ अपराध करके पंजाब और इसकी युवा पीढ़ी की राह में कांटे बोये हैं।

    सीएम भगवंत मान ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर लोगों को विभाजित करने और लड़ने के बजाय, उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के युवा सरकारी नौकरियां पाने के लिए कठिन और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करें। गुटबाजी करने वाले नेताओं की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अवसरवादी नेता कभी भी लोगों के साथ नहीं रहे, बल्कि अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए हमेशा मुगलों या अंग्रेजों या कांग्रेस और अब भाजपा के साथ रहे हैं।

    सीएम ने सुखबीर बादल पर की टिप्पणी 

    उन्होंने बताया कि पंजाब और पंजाब की जनता के खिलाफ किए गए अक्षम्य अपराधों के लिए राज्य की जनता इन नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी और इन नेताओं को अपने अपराधों का हिसाब देना होगा। मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल के गुरुग्राम में प्लॉट मिलने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुखबीर और उनके परिवार के सदस्य इतने भाग्यशाली क्यों हैं कि उनके पास हरियाणा में भी इतने कीमती प्लॉट हैं, जबकि पंजाब के आम लोगों को ऐसा प्लॉट ड्रॉ कभी नहीं मिलता।

    मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं को मिशनरी भावना से लोगों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि अब वे सरकार का हिस्सा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त युवाओं को अधिक से अधिक लोगों का कल्याण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके। बलबीर सिंह भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- PPSC चेयरमैन का पद छह महीने से खाली, कल तीसरी बार रद्द हुई नई नियुक्तियों की प्रक्रिया