Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'अत्‍याचार और तानाशाही के आगे नहीं झुकेंगे...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CM मान का भाजपा पर हमला

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 02:35 PM (IST)

    दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार (Arvind Kejriwal Arrest) के बाद आम आदमी पार्टी में काफी गुस्‍सा है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आप सुप्रीमो की फोटो शेयर करते हुए भाजपा पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा है कि तानाशाही और अत्‍याचार से हम झुुकने वाले नहीं हैं।

    Hero Image
    सीएम मान ने केजरीवाल की फोटो एक्‍स पर की पोस्‍ट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार (Arvind Kejriwal Arrest) कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुरवाई हुई। आप सुप्रीमो को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच रोष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान ने एक्‍स पर किया पोस्‍ट

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने भी इस बात का विरोध किया। वहीं उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की तानाशाही से झुकेंगे नहीं। दरअसल सीएम मान ने अपने एक्‍स अकाउंट पर आप सुप्रीमो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल अत्याचार और तानाशाही के आगे झुकेंगे नहीं।

    सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

    भगवंत मान ने आगे लिखा कि ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई की गिरफ्तारी एक साजिश है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam केस में सीबीआई को मिली केजरीवाल की 3 दिन की रिमांड, पढ़ें दोनों पक्षों की दलीलें

    comedy show banner