Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान शुरू,CM मान ने किया 100 करोड़ रुपये का ऐलान

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक गांव में सफाई करवाएगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। 24 सितंबर तक सफाई का काम पूरा करने का लक्ष्य है और 15 अक्तूबर तक धर्मशालाओं की मरम्मत की जाएगी।

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)

    रोहित कुमार, चंडीगढ़।  राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गिरदावरी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि काफी इलाकों में पानी का स्तर अब नीचे आ गया है। लगभग 2300 गांवों और वार्डों में अब सफाई मुहिम शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक गांव में जेसीबी, लेबर का प्रबंध सरकार करेगी। प्रत्येक गांव की साफ सफाई सरकार करवाएगी। मान ने कहा की इस काम के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए है। पहले सभी गावों को 1 लाख रुपए टोकन मनी दी जाएगी। इसके बाद जितने जरूरत होगी उतने पैसे देंगे।

    बाढ़ में मरे हुए जानवरों का निपटारा करवाने का प्रबंध किया गया है। सभी गांवों में फोगिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा की 24 सितंबर तक ये सारा काम निपटा दिया जाएगा। हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। अगली फसल की बिजाई का समय हो रहा है। कई गांवों और पंचायतों में जो धर्मशाला आदि को नुकसान हुआ है उसे 15 अक्टूबर तक ठीक कर दिया जाएगा।

    मान ने कहा कि 22 अक्टूबर तक छप्पड़ आदि की सफाई करवा दी जाएगी। कोई बीमारी ना फैले इसे लेकर सरकार की ओर से सभी 2300 गांवों में कैंप लगाएंगे। 506 गांवों में पहले से मोहल्ला क्लिनिक चल रही है। सरकारी स्कूलों में मैडिकल स्टाफ और डॉक्टर हर समय मौजूद रहेंगे।

    दो दिन बाद 550 एम्बुलेंस रहेगी हर समय तैयार

    मान ने कहा कि दो दिन बाद सरकार 550 एम्बुलेंस तैयार रहेगी। अब तक 713 गांवों में अढ़ाई लाख के लगभग पशु बाढ़ से प्रभावित है। उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए मुहिम शुरू की जा रही है। प्रत्येक गांव में वेटनरी डाक्टर तैनात रहेंगे। पशुओं से संबंधित सफाई की आखिरी तारिख 30 सितंबर होगी।

    16 सितंबर से मंडियों में खरीद होगी शुरू

    मान ने कहा कि मंडियों के हालात बिल्कुल ठीक है। धान आते ही बिक जाएगी। 16 सितंबर से सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। अभी तक प्राइवेट 3 हजार क्विंटल धान खरीद रहे है। जो मंडियां बाढ़ की चपेट में आई है उन्हें रिपेयर करके 19 सितंबर तक नार्मल खरीद के लिए तैयार कर दिया जाएगा। रोजाना की खरीद के आकड़े सरकार जारी किया करेगी।

    राज्यपाल को लेकर मान ने कहा कि कुछ ऐसे प्रदेश है जहां के राज्यपाल किसी न किसी मुद्दे को लेकर कन्ट्रोवर्सी पैदा करते है। लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल को केंद्र के आगे प्रदेश के हित में बात रखनी चाहिए। मान ने कहा कि कुछ लोग ऐसे है कि इंटरनेट मीडिया पर गलत प्रचार कर रहे है। मैं दो दिन अस्पताल में दाखिल था तो कुछ मीडिया चैनल वाले 3 से 4 मुख्यमंत्री नए पंजाब में बनाने की बातें करने लगे थे।

    गुटबंदी करने वाले लोग पहले ही पार्टी से हो चुके बाहर

    अरविंद केजरीवाल ने श्री दरबार साहिब में खड़े होकर कह दिया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ही रहेंगे। फिर भी कुछ विद्वान अफवाहें फैलाते हुए चैनलों पर व्यू लेने के लिए इस तरह की बातें करते है। मान ने कहा कि हमारी पार्टी संघर्ष से निकली पार्टी है। हमारे पार्टी में कोई गुट नहीं है। लोग ही हमारे गुट के मैंबर है। कुछ लोग पार्टी में गुटबाजी करने आए थे लेकिन समय रहते ही वह बाहर हो गए।

    मैं केंद्र से भीख नहीं पंजाब का हक मांग रहा हूं

    मान ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहा। पंजाब का हक मांग रहा हूं। मैं कोई स्पेशल फंड नहीं मांगता। हमारा जीएसटी फंड दे। हमारा आरडीएफ फंड दे। विधान सभा में एक्ट भी पास कर दिया फिर भी हमारा हक रोका हुआ है। मान ने कहा कि हमारा खजाना बिल्कुल खाली नहीं है। हमने लोगों को बिजली मुफ्त दी हुई है। एसएसएफ टीम बनाई हुई है। किसानों के खेतों में पानी पहुंच रहा है।

    सरकार किसी गरीब का हक नहीं मारती। हमारे लिए सभी एक बराबर है। केंद्र सरकार चाहती है कि भगवंत मान को तंग करें लेकिन जनता अब सब समझ रही है। मान को पैसा ना देकर तंग नहीं किया जा सकता। जिसका रेत उसकी खेत इसका नोटिफिकेशन जारी करने की हमें जरूरत नहीं है क्योंकि विधान सभा में ये पास कर दिया है। पंजाब में सबसे जरूरी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक है जिन्हें सही से चलाया जा रहा है।

    देश के साथ हमेशा पंजाब खड़ा है लेकिन अब देश को भी पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए। वहीं मान ने पंजाब के मुद्दों को लेकर एक बार फिर सभी नेताओं को ओपन डिबेट का चैलेंज दिया, जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने स्वीकार किया है।

    मान ने कहा कि अब मैं रवनीत बिट्टू, से क्या डिबेट करूं। बिट्टू की कोई सुनता नहीं। मैंने कहा था कि धूरी में एक रेलवे पुल बनाना है तो बिट्टू ने खुद कह दिया था कि उससे नहीं हो पाएगा। कोई कोल्ड ड्रिंक वाली मशीन लगवानी है तो वो लगवा सकते है। जो नेता खत्म हो जाता है उन्हें बेअसर विभाग दे दिया जाता है। भाजपा को भी पता है कि जो अपनी पार्टी के नहीं हुए वह उनके क्या होंगे।