Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कनाडा में धोखा! 40 लाख खर्च कर भेजी बहू ने पति को ठुकराया, मामला दर्ज

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:04 PM (IST)

    गुरदासपुर में एक महिला पर ससुराल वालों के 40 लाख रुपये खर्च करवाकर कनाडा जाने और फिर अपने पति को साथ रखने से इनकार करने का आरोप लगा है। थाना धारीवाल पुलिस ने सिमरनजीत कौर और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला पर पति को झूठे आरोपों में फंसाने का भी आरोप है।

    Hero Image
    पति पर झूठे इल्जाम लगाकर कनाडा पुलिस से शिकायत कर उसे परेशान किया।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। हवाई सपने दिखाकर शादी करना और विदेश जाकर साथ रहने से इन्कार करना, ऐसे मामले पंजाब में अकसर सुनने या पढ़ने को मिलते हैं। ऐसा ही ताजा मामला एक और सामने आया है, जिसमें ससुराल वालों ने 40 लाख रुपये खर्च कर बहू को कनाडा भेजा। बाद में उसने पति को कनाडा बुला तो लिया, लेकिन साथ रहने से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में विदेश में बैठी बहू समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना धारीवाल में दर्ज केस के मुताबिक कोट संतोख राय के रहने वाले मनजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि बाबा फरीद कालोनी मुक्तसर साहिब की रहने वाली सिमरनजीत कौर की उसके बेटे अर्शदीप सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्होंने करीब 40 लाख रुपये खर्च कर बहू को कनाडा भेजा था।

    सिमरनजीत कौर ने कुछ समय बाद उसके बेटे को कनाडा बुला लिया। वहां पर उसने अपने स्वजन के साथ मिलकर साजिशन उसके साथ रहने से इन्कार कर दिया। यही नहीं उस पर झूठे इल्जाम लगाकर कनाडा पुलिस से शिकायत कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

    पुलिस ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर सिमरनजीत कौर, सुखदर्शन सिंह और गगनदीप कौर निवासी बाबा फरीद कालोनी मुक्तसर साहिब के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।