Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरणजीत सिंह चन्नी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विजिलेंस ने पूर्व CM पर कार्रवाई के लिए सरकार से मांगी अनुमति

    By Rohit KumarEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 11:55 AM (IST)

    Punjab News भ्रष्‍टाचार मामले में पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्‍किलें बढ़ सकती हैं। विजिलेंस ने चन्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चन्नी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चन्नी पर विजिलेंस ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच भी कर रहा है।

    Hero Image
    विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर कार्रवाई के लिए सरकार से मांगी अनुमति (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ सकती है। विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में चन्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। मामला गोवा में राज्य सरकार की जमीन सस्ते दाम पर पट्टे पर देने का है। चन्नी चौथे मुख्यमंत्री है जो विजिलेंस ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चन्नी से पहले स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल भी विजिलेंस जांच का सामना कर चुकी है। ध्यान रहे कि भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट 1996 की धारा 17 एक के तहत कार्रवाई करने के लिए सरकार से अनुमति जरूरी होती है।

    यह भी पढ़ें: लखबीर-हरविंदर के जरिए ISI पंजाब में आतंक फैलाने की रच रही साजिश, जेल में बंद गैंगस्टर पर निशाना; हाई अलर्ट पर पुलिस

    चन्नी पर की जाएगी आगे की कार्रवाई

    विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चन्नी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चन्नी पर विजिलेंस ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच भी कर रहा है। लेकिन गोवा की जमीन सस्ते दाम पर देने के मामले में कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे है। चन्नी कैप्टन अमरिंदर सरकार में पर्यटन मंत्री थे। चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी विभाग अपने पास रखा था। गोवा की जमीन एक रिजोट के मालिक को सस्ते भाव पर देने के आरोप है।

    आइएएस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रहा विजिलेंस

    इस मामले में विजिलेंस आइएएस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रहा है। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो की ओर से चन्नी से बीते अप्रैल माह पूछताछ कर चुकी है।विजिलेंस चन्नी से रेत माफिया से संबंधों, नाजायज कालोनियां काटने, सरकारी ग्रांटों पर घालमेल, चन्नी के भांजे से 10 करोड़ की बारमदगी की जांच ईडी, देश विदेश में निवेश, बेटे की शादी में सरकारी खर्च की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने पांच बड़े नगर निगमों के चुनाव की तारीख का किया एलान, 15 नवंबर को होगी वोटिंग; EC को लिखा पत्र

    इससे पहले विजिलेंस की ओर से कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्रियों व विधायकों पर कार्रवाई कर चुकी है। जिन में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों, पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के अलावा पूर्व मंत्री ब्रहम मोहिंद्रा और भाजपा में शामिल हो चुके कई विधायकों की जांच भी विजिलेंस की ओर से की जा रही है।