Punjab News: पूर्व मंत्री मजीठिया की पेशी से पहले बवाल, हिरासत में सुखबीर बादल सहित अकाली दल के कई नेता
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और कई नेता पुलिस हिरासत में हैं। वे मोहाली कोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के दौरान जा रहे थे जिन्हें विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। सुखबीर बादल ने अरविंद केजरीवाल पर पंजाब पर कब्जा करने का आरोप लगाया और कहा कि अकाली दल पंजाब को उनसे मुक्त कराएगा।

कैलाश नाथ, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल समेत कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सुखबीर बादल समेत अकाली नेता बुधवार को मोहाली कोर्ट जाना चाहते थे। जहां विजिलेंस ने आज बिक्रम सिंह मजीठिया को कोर्ट में पेश करना था।
25 जून को विजिलेंस ने मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिफ्तार किया था। 26 जून को विजिलेंस ने मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश करके 7 दिन का रिमांड लिया था। रिमांड की अवधि मंगलवार को खत्म हो गई।
केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया: सुखबीर
मजीठिया को गिरफ्तार करने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने मोहाली कोर्ट के बाहर पहुंचने का निर्णय लिया था। जिसे लेकर पंजाब पुलिस ने अकाली नेताओं को सुबह से ही हिरासत में लेना शुरू कर दिया था। सुखबीर बादल मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब पहुंच रहे थे। जहां पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सुखबीर बादल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पर अपना कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब अकाली दल पंजाब को केजरीवाल से मुक्त करवाएगा। क्योंकि केजरीवाल एंड कंपनी ने पंजाब में लैंड पूलिंग योजना के तहत 40,000 एकड़ जमीन पर कब्जा करना हैं।
केजरीवाल इस योजना के तहत पंजाब से 10,000 करोड़ रुपये एकत्रित करना चाहते हैं ताकि वह देश में अपनी पार्टी को खड़ा कर सके। चूंकि दिल्ली उनके साथ से निकल गई है। आम आदमी पार्टी के पास अब केवल पंजाब रह गया है। इसलिए केजरीवाल एंड कंपनी ने पंजाब को अपना बैंक समझ लिया है।
सीएम मान पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि मान ने खुद को केजरीवाल के आगे नतमस्तक कर दिया है। उन्होंने केजरीवाल के हाथों पंजाब के हितों को बेच दिया। ताकि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल न पहले डरा था और न ही अब डरेगा। अब अकाली दल पंजाब को केजरीवाल से मुक्त करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।