Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में गाड़ियों की टक्कर के बाद हंगामा, युवकों पर पिस्टल तानी, निकली टाय गन

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    चंडीगढ़ में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद युवकों ने हंगामा किया और टैक्सी ड्राइवर पर पिस्तौल तानने का आरोप लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि पिस्तौल नकली थी। पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। टैक्सी ड्राइवर ने युवकों पर धमकाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पुलिस जब दोनों युवकों को पकड़कर गाड़ी में बैठाने लगी तो वे बार-बार छलांग लगाकर बाहर निकल जाते।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। दो गाड़ियों की टक्कर के बाद गाड़ी सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि टक्कर के बाद एक कार सवार युवकों ने टैक्सी चालक पर पिस्टल तान दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी आरोपितों की झड़प हो गई। जांच में पता चला कि पिस्टल असली नहीं, बल्कि टाय गन थी। सेक्टर-39 थाना पुलिस के अनुसार युवकों की पहचान प्रणय और मनीष के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों सेक्टर-15 में किराए पर रहते हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी गाड़ी का चालक सूरज टैक्सी ड्राइवर है। पुलिस जब दोनों युवकों को पकड़कर गाड़ी में बैठाने लगी तो वे बार-बार छलांग लगाकर बाहर निकल जाते। इस दौरान वे लगातार मोबाइल फोन लौटाने की मांग कर रहे थे।

    आखिरकार पुलिस ने मोबाइल जब्त कर उन्हें गाड़ी में बिठाया। टैक्सी ड्राइवर सूरज ने आरोप लगाया कि युवकों की तेज रफ्तार कार ने उसकी टैक्सी को टक्कर मारी और विरोध करने पर उन्होंने पिस्टल दिखाकर धमकाया। छात्र प्रणय ने कहा कि उन्होंने किसी को नहीं डराया।

    उनके पास जो पिस्टल थी, वह असली नहीं बल्कि शहीद भगत सिंह कार्यक्रम में इस्तेमाल की गई डमी गन थी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मारपीट और हंगामा करने का मामला दर्ज कर लिया है।