Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Railway Station से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, देखें- नई समय सारिणी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 02:04 PM (IST)

    Chandigarh Railway Station से बुधवार को कई ट्रेनों के टाइम शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है। यह बदलाव ट्रैफिक ब्लॉक के चलते किया गया है।

    Chandigarh Railway Station से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, देखें- नई समय सारिणी

    चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से बुधवार को कई ट्रेनों के टाइम शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है यह बदलाव ट्रैफिक ब्लॉक के चलते किया गया है। ब्लॉक के चलते यात्रियों को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए गंतव्य स्थान पर जाने वाले यात्रियों को पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी जुटानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से संचालित की जाने वाली पाटलीपुत्र सुपर फास्ट ट्रेन को बुधवार को गाडी संख्या 22355 पाटलीपुत्र –चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

    इसके अलावा हरिद्वार से दिनांक आठ फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और 12053 हरिद्वार –अमृतसर जनशातब्दी एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। Schedule Change होने की Guideline अभी से ही Passenger को दी जा रही है।

    Railway Station के Ticket Counter पर Ticket Book करवाते समय Train के Schedule Change होने की जानकारी दी जा रही है।Railway का नया Time Table लागू होने के बाद Passenger IRTC की Official Website पर जाकर भी ट्रेनों के नए टाइम टेबल की जानकारी ले सकेंगे।

    परिवर्तित समय पर चलाई जाने वाली गाडियां

    - बीकानेर से दिनांक 05.02.2020 और 07.02.2020 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 140 मिनट देरी से बीकानेर से 01.45 बजे जाएगा।

    - अमृतसर से दिनांक 08.02.2020 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14616 अमृतसर –लालकुंआ एक्सप्रेस को 150 मिनट देरी से अमृतसर से 08.25 बजे जाएगा।

    - श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिनांक 05.02.2020 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से कटरा से 05.10 बजे चलाया जाएगा।

    - अमृतसर से दिनांक 07.02.2020 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर- न्यू जलपाई गुडी एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से अमृतसर से 11.00 बजे चलाया जाएगा।

    - श्री माता माता वैष्णो देवी  कटरा से दिनांक 06.02.2020 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14612 श्री माता देवी कटरा- गाजीपुर एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से कटरा से 06.40 बजे चलाया जाएगा।

    - जम्मू तवी से दिनांक 05.02.2020 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी- सियालदाह एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से जम्मू तवी से 08.25 बजे चलाया जाएगा।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें