Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में मिनी कोविड केयर सेंटर के नियम में बदलाव, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएगा प्रशासन

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 01:34 PM (IST)

    चंडीगढ़ प्रशासन ने मिनी कोविड केयर सेंटर के लिए निर्धारित गाइडलाइंस में बदलाव किया है। मंगलवार को बी श्योर बडी प्राइवेट लि. के सीईओ फाउंडर सरताज लांबा को सेक्टर-27 के अरोबिंदो स्कूल में मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में मिनी कोविड केयर सेंटर के नियम में बदलाव, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएगा प्रशासन।

    चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ प्रशासन ने मिनी कोविड केयर सेंटर के लिए निर्धारित गाइडलाइंस में बदलाव किया है। अब सेंटर में 80 फीसद बेड ऑक्सीजन वाले होने जरूरी होंगे। इन बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होनी जरूरी रहेगी। हालांकि ऑक्सीजन की उपलब्धता प्रशासन सुनिश्चित कराएगा। प्राइवेट वेंडर जो रेट ऑक्सीजन सिलेंडर जीएमसीएच-32 को देता है उसी रेट कोविड केयर सेंटर को भी देगा। मंगलवार को बी श्योर बडी प्राइवेट लि. के सीईओ फाउंडर सरताज लांबा को सेक्टर-27 के अरोबिंदो स्कूल में मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी के एचएस सभ्रवाल को पीजीआइ के पास स्थित इंफोसिस सराय में 100 बेड का कोविड सेंटर बनाने की मंजूरी दी गई है। वहीं श्री सत्य साईं ग्रामीण जागृति साईं सदन के ट्रस्टी अमर विवेक अग्रवाल को सेक्टर-8बी में गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेंटर बनाने की मंजूरी दी गई है। कम से कम दस बेड का सेंटर बनाना जरूरी है। इसमें आठ बेड ऑक्सीजन के होने जरूरी हैं।

    मिनी कोविड केयर सेंटर के लिए सामान्य जरूरत

    • कोई जगह जिसमें वॉशरूम अटैच्ड हो और 10 या अधिक बेड लगाए जा सकें। अगर 40-50 बेड होंगे तो प्रशासन व्यवस्था करेगा।
    • गद्दे, बेड शीट
    • पीने योग्य पानी और सामान्य खाना, पैकड फूड बेहतर रहेगा।
    • डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ या पेशेंट केयर अटेंडेंट्स। सेवानिवृत डॉक्टर स्टाफ की मदद ली जा सकती है।
    • नर्सिंग स्टाफ का 24 घंटे रोटेशन में रहना जरूरी जबकि डॉक्टर तीन से चार घंटे रह सकते हैं फोन पर उपलब्ध रहे।
    • दवाइयां
    • सिक्योरिटी गार्ड
    • केयर सेंटर चलाने के लिए एक व्यक्ति को मैनेजर के तौर पर रखना होगा।
    • दो या तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बी टाइप रखने होंगे।

    प्रशासन का यह सहयोग रहेगा

    • मिनी कोविड केयर सेंटर को अथोराइज्ड करेगा।
    • जगह उपलब्ध कराएगा अगर कोई 40-50 बेड का सेंटर सेटअप करना चाहता है।
    • सेंटर में दवाएं रखने के लिए प्रिस्क्रिप्शन देगा।
    • गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की डेली विजिट होगी।
    • पेशेंट शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस सुविधा।
    • डेली गारबेज कोलेक्शन

    यहां करें कांटेक्ट

    यह सेंटर सेटअप करने के लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सेंटर सेटअप करने के लिए फोन नंबर- 0172-2742176 पर संपर्क कर सकते हैं। सेक्टर-9 स्थित सीएचबी ऑफिस में पहुंचकर मिल सकते हैं। ई-मेल आईडी ceochandingarhhousingboard@gmail.com पर मैसेज कर सकते हैं। इसके बाद प्रशासन की टीम आपसे संपर्क करेगी

    comedy show banner
    comedy show banner