Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elementary Teacher Training: पंजाब में ईटीटी के लिए शैक्षिक योग्यता में बदलाव, अब ग्रेजुएट होना जरूरी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 07:34 PM (IST)

    पंजाब में ईटीटी के लिए शैक्षिक योग्यता में बदलाव कर दिया गया है। पहले इसकी शैक्षिक योग्यता 12वीं पास थी लेकिन अब ईटीटी वही कर सकेंगे जो ग्रेजुएट हों। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईटीटी के लिए शैक्षिक योग्यता में बदलाव। सांकेतिक फोटो

    इन्द्रप्रीत सिंह,चंडीगढ़। पंजाब में एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग (ईटीटी) करने के लिए शैक्षिक योग्यता में बदलाव कर दिया गया है। सरकार ने अब ईटीटी करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बारहवीं के बजाय ग्रेजुएशन कर दी है। गत सप्ताह कैबिनेट की मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह कदम सरकार ने पूर्व सरकार की ओर से उठाए गए गलत को ठीक करने के इरादे से किया है। इसके साथ ही 5994 ईटीटी के पदों पर भर्ती के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें एक बड़ी राहत देते हुए कहा है गया है कि सभी बारहवीं पास करके ईटीटी करने वाले भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    2018 में सरकार ने किया था बड़ा बदलाव

    बता दें, 2018 में सरकार ने एक बड़ा बदलाव करते हुए ईटीटी की नौकरी के लिए योग्यता बीए कर दी, जबकि ईटीटी करने के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया। ईटीटी करने के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं ही रखी गई। ऐसे में ईटीटी करने वाले ये अध्यापक नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे उनके लिए पहले बीए करना लाजमी थी जिस कारण बहुत सी नौकरियाें पर वे आवेदन ही नहीं कर सके। नौकरियों पाने वाले ये ईटीटी अध्यापक यूनियनें लगातार मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना दे रहे हैं।

    सरकार ने दी राहत

    26 अगस्त को हुई कैबिनेट की मीटिंग में इन सभी को एक बार यह राहत दी गई है कि बारहवीं पास करके ईटीटी करने वाले भी नई निकलने वाली 5994 नौकरियां के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने इसकी पुष्टि की है।

    उन्होंने बताया कि 2018 में जब ईटीटी के पदों पर नौकरी पाने वालों के लिए शैक्षिक योग्यता बीए कर दी गई तो यह एक तकनीकी खामी आ गई कि ईटीटी करने के लिए योग्यता आज भी बारहवीं पास ही रखी गई है, इसलिए इसमें एक अहम बदलाव किया गया है।

    अब पंजाब में ईटीटी करने के लिए बारहवीं नहीं बीए न्यूनतम योग्यता होगी। मुख्य सचिव ने बताया कि चूंकि 5994 ईटीटी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को कैबिनेट मंजूरी दे दी है, इसलिए ऐसे में यह जरूरी था कि बारहवीं पास करके ईटीटी करने वालों को एकबारगी राहत दी जाए। कैबिनेट ने इसे मंजूर कर लिया है। हम जल्द ही 5994 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।