Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ की सुखना लेक का जलस्तर 1162 फीट के ऊपर, आधा फीट बढ़ा तो तीसरी बार खोलने पड़ेंगे फ्लड गेट

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 01:44 PM (IST)

    चंडीगढ़ की सुखना लेक का जलस्तर 1162 फीट के पास पहुंच रहा है। तेज बरसात के बाद अगर यह आधा फीट और बढ़ता है तो एक बार फिर से कभी भी लेक के फ्लड गेट खोलने की नौबत आ जाएगी।

    Hero Image
    चंडीगढ़ की सुखना लेक में पानी का स्तर बढ़ने लगा है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ की लाइफलाइन सुखना लेक एक बार फिर पानी से लबालब है। लेक का जलस्तर 1162 फीट के पास पहुंच रहा है। तेज बरसात के बाद अगर यह आधा फीट और बढ़ता है तो एक बार फिर से कभी भी लेक के फ्लड गेट खोलने की नौबत आ जाएगी। यह पहली बार होगा जब एक ही साल में तीन बार फ्लड गेट खोलने पड़ेंगे। बता दें कि इस बार बीते सोमवार उसके बाद शनिवार को दो बार फ्लड गेट खोले जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूटी प्रशासन का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट लेक के वाटर लेवल की 24 घंटे मॉनीटरिंग कर रहा है। बाकायदा मॉनीटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। अगर रात को भी तेज बरसात होती है और जलस्तर अचानक बढ़ता तो टीम अलर्ट पर है। फ्लड गेट खोलने से पहले पंचकूला और मोहाली प्रशासन को भी अलर्ट किया जाएगा। सुखना लेक का पानी सुखना चौ से होकर घग्गर नदी में पहुंचता है। यह चौ बापूधाम, इंडस्ट्रियल एरिया, जीरकपुर बलटाना और पंचकूला के रास्ते घग्गर में जाकर मिलती है। जहां भी आबादी एरिया है वहां पहले अलर्ट किया जाएगा। यह इसलिए ताकि कोई भी चौ के आस-पास न रहे।

    एक सप्ताह में दो बार खोले गए फ्लड गेट

    अभी सप्ताह पहले ही लेक के फ्लड गेट खोलने पड़े थे। जलस्तर बढ़कर 1163 फीट तक पहुंच गया था। लगातार दूसरे साल ऐसी नौबत आई थी। अब लेक में इतना पानी है कि कई साल सामान्य से कम बरसात होती है तो भी पानी नहीं सूखेगा। इससे पहले 2016 में ऐसी नौबत आई थी कि लेक में जलस्तर इतना कम हो गया था कि बोटिंग तक बंद हो गई थी। एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से सूख गया था। हालांकि लेक में गाद जमा होने से भी पानी की स्तर बढ़ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner