Chandigarh: गैंगस्टरों के छिपने का हब बना जीरकपुर, कई नामी और ईनामी गैंगस्टर ले चुके यहां पनाह
Chandigarh पंजाब में खराब माहौल के चलते आए दिन कत्ल की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर ले रहे हैं। लारेंस और बंबीहा ग्रुप में गैंगवार चल रही है। दोनों कुख्यात गैंगस्टरों के गुर्गे पंजाब के कोने-कोने में ठिकाने बनाए बैठे हैं।
मोहाली, जागरण संवाददाता: पंजाब में खराब माहौल के चलते आए दिन कत्ल की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर ले रहे हैं। इन दिनों लारेंस और बंबीहा ग्रुप में गैंगवार चल रही है। इन दोनों कुख्यात गैंगस्टरों के गुर्गे पंजाब के कोने-कोने में ठिकाने बनाए बैठे हैं। इन्हीं ठिकानों में मोहाली जिले में पड़ते जीरकपुर शहर का नाम भी शामिल है। या यूं कहें कि जीरकपुर गैंगस्टरों के छिपने का हब बन गया है। जीरकपुर से कई नामी और ईनामी गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं। 50 हजार के नामी गैंगस्टर और लारेंस ग्रुप के शार्प शूटर का भी जीरकपुर में एनकाउंटर हो चुका है। गैंगस्टर जीरकपुर में ऐसे लोगों के नाम से फ्लैट लेकर किराये पर रह रहे हैं जिनका आपराधिक रिकार्ड पुलिस लिस्ट में शामिल नहीं है। चंद पैसों के लालच में मकान मालिक अपने किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते, जिस कारण गैंगस्टरों को जीरकपुर में आसानी से किराये पर कमरा या फ्लैट मिल जाता है। जीरकपुर की आबादी पांच लाख के करीब है पुलिस के लिए किराएदारों का रिकार्ड रखना बड़ी चुनौती बन गया है। अभी भी 70 फीसदी मकान मालिकों ने अपने किराएदारों की पुलिस वेरिफिरेशन नहीं करवाई है। दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि जब-जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तब-तब आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है। जिक्रयोग है कि दो दिन पहले ही जीरकपुर की वीआइपी सिटी में एक पीजी में महिला साथी और युवक में हो रहे झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने हवाई कर दिए थे। पुलिस ने इस मामले में एक युवक जगबीर सिंह को गिरफ्तार किया था जबकि तीन युवक फरार हो गए थे। पूछताछ में बात सामने आई थी कि जिस पिस्टल से हवाई फायर किए थे वह अवैध थी।
जीरकपुर में हुई वारदातें
1. 2015 में बलटाना की मेन मार्केट में जैन मोबाइल शाप के मालिक अजय जैन को फिरौती लेकर जेल बैठे ही लारेंस ने अपने गुर्गो से मरवा दिया था। पड़ोसी दुकानदार ने लारेंस को अजय जैन की सुपारी दी थी।
2. आठ फरवरी 2019 में ओकू टीम ने लारेंस ग्रुप के शार्प शूटर का एनकाउंटर किया था। अंकित ढकौली में एक किराये के फ्लैट में रह रहा था, जिसकी वेरिफिकेशन किसी और के नाम हुई थी।
3. सिंघपुरा चौक के नजदीक एमिनेंस सोसायटी से हथियार रिकवर किए थे। पुलिस ने ज्यादा खुलासा नहीं किया था।
4. लुधियाना में गोल्ड रोबरी करने वाले गिरोह को वीआइपी रोड के पेंटा होम्स सोसायटी से गिरफ्तार किया था।
5. ढकौली से बंबीहा ग्रुप के हरप्रीत सिंह ऊर्फ हैपी भुल्लर और उसके दो साथियों को हथियार, पैसे, गोल्ड, गाड़ियां और 78 लाख ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था।
6. डेराबस्सी में प्रापर्टी डीलर से एक करोड़ की लूट करने वाले गैंगस्टरों को वीआइपी रोड की रेल विहार सोसायटी से गिरफ्तार किया था।
7. बलटाना क्षेत्र में भुप्पी राणा गैंग के एक्टिव और नामी सदस्य अंकित राणा के साथियों को होटलों से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा था और अंकित राणा फरार हो गया था।
8. वीआइपी रोड पर हैप्पी भुल्लर नामक गैंगस्टर ने साइड ने देने के चलते के हिमाचल के युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
9. गन प्वाइंट पर बीच बाजार शाम सात बजे गैंगस्टर स्कार्पियों कार हरियाणा के एक बिल्डर से छीनकर फरार हो गए थे।
10. मनीमाजारा में हुए बाउंसर मीत के मर्डर के तार भी जीरकपुर से ही जुड़े हैं और वह भी लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने रंजिश के चलते किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।