Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों का स्केच तैयार करने में जुटी पुलिस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Apr 2012 01:00 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुड़की, जागरण कार्यालय: इब्राहिमपुर में दस टायरा ट्रक लूट के मामले में पुलिस लड्डू खिलाने वाले बदमाश की तलाश में जुट गई है। पुलिस चालक व परिचालक के बयानों के मुताबिक बदमाश का स्केच तैयार करवा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसओजी को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन पूर्व राजस्थान के मेवाड़ निवासी अजलुददीन, जुनैद व क्लीनर अलीम दस टायरा ट्रक लेकर भगवानपुर माल लेने के लिए निकले थे। दूसरे दिन भी वह भगवानपुर स्थित ट्रांसपोर्ट नहीं पहुंचे। दो दिन पूर्व जुनैद बेहोशी की अवस्था में धनौरी पुल के पास मिला, जबकि अजलुददीन व अलीम ने होश में आने पर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार की रात को वह देहरादून हाइवे के निकट गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर स्थित ढाबे में खाना खा रहे थे। इस दौरान झांसा देकर बदमाशों ने नशीला लड्डू खिला दिया था और ट्रक लूट लिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने वारदात के खुलासे के लिए एसओजी को लगाया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो लड्डू खिलवाने वाले बदमाश का स्केच तैयार कराया जा रहा है। पुलिस ने चालक, परिचालक व क्लीनर से बदमाशों की उम्र, हुलिया, रंग, कद काठी के बारे में जानकारी ली है। सीओ कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शीघ्र ही ट्रक बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश कर रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर