Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: अगले 24 से 36 घंटों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:29 AM (IST)

    चंडीगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है बीते 24 घंटों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई। सुखना लेक पर बोटिंग रोक दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने बारिश के कारण बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। प्रशासन ने जलभराव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

    Hero Image
    पिछले 24 घंटों में 40 मिमी से अधिक वर्षा हुई

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में मॉनसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में 40 मिमी से अधिक वर्षा हुई, जिससे मौसम में बदलाव आया। लगातार वर्षा और तेज हवाओं के कारण सुखना लेक पर बोटिंग रोकनी पड़ी। मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के अनुसार, सितंबर में भी वर्षा जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब तक इस सीजन में 914.8 मिमी वर्षा हो चुकी है।

    मौसम की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने बुधवार को भी सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंध में डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

    वहीं, बारिश और शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक डिप्टी कमिश्नर - कम - जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के बाद प्रशासन ने आम जनता, निगम अधिकारियों, निजी संस्थानों और सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और जान हानि न हो।