Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: चंडीगढ़ एमएमएस मामले में छात्रा सहित सभी आरोपित अदालत में पेश, पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए

    By JagranEdited By: Kamlesh Bhatt
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 04:56 PM (IST)

    चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस मामले में आज सभी आरोपितों को खरड़ अदालत में पेश किया गया। यहां से सभी आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी आरोपितों से और पूछताछ की जानी है।

    Hero Image
    आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद बाहर लाती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोहाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस मामले में सोमवार को सभी आरोपितों को खरड़ अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपितों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था, जो अवधि आज खत्म हो रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में पुलिस ने कहा कि अभी आरोपितों से कई सवालों के बारे में पूछताछ की जानी है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने क्या-क्या उगला इस संबंध में पुलिस ने मीडियाकर्मियों को कुछ नहीं बताया। वहीं, मामले में आरोपित रंकज वर्मा ने खरड़ कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।

    रंकज के वकील ने बताया कि सेना के जवान ने अदालत को बताया कि इस मामले में रंकज का कोई लेना देना नहीं है। छात्रा ने भी कहा कि वह रंकज को नहीं जानती। रंकज के वकील ने उसकी जमानत याचिका लगाई है जिस पर कल सुनवाई होगी।

    मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सबसे पहले आरोपित छात्रा की ही गिरफ्तारी हुई थी। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा थी। आरोप है कि छात्रा लड़कियों की बाथरूम में वीडियो बनाती थी और उसे अपने दोस्त को भेज देती थी। आरोप था कि वह अब तक 60 से अधिक छात्राओं की वीडियो बना चुकी है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई वीडियो बरामद नहीं हुई है। 

    पुलिस के मुताबिक कुछ वीडियो मिली हैं, लेकिन वह आरोपित छात्रा की हैं। वहीं, मामले में अब आर्मी के एक जवान की एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि वह छात्रा को ब्लैकमेल करता था। सेना का जवान अभी अरुणाचल में तैनात था। पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर पंजाब लाई है। उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।