Who is Satnam Singh Sandhu: कौन हैं राज्यसभा के लिए नामित सतनाम सिंह संधू, जिन्हें पीएम मोदी ने दी बधाई
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के चांसलर सतनाम सिंह संधू (Satnam Singh Sandhu) राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए गए हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा मेंबर के लिए राष्ट्रपति ने नामांकित कर दिया है। एक राज्य सभा मेंबर के सेवानिवृत होने पर संधू इस पद को ग्रहण करेंगे। सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। लोग पोस्ट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें मनोनीत किया है। इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर संधू को बधाई दी।
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ने सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सतनाम सिंह ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है। वे विभिन्न तरीकों से जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं।''
I am delighted that Rashtrapati Ji has nominated Shri Satnam Singh Sandhu Ji to the Rajya Sabha. Satnam Ji has distinguished himself as a noted educationist and social worker, who has been serving people at the grassroots in different ways. He has always worked extensively to… pic.twitter.com/rZuUmGJP0q
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2024
जेपी नड्डा ने भी दी बधाई
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि श्री @satnamsandhuchd जी को राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किये जाने पर बधाई। सामुदायिक सेवा और शिक्षा के दायरे को आगे बढ़ाने में आपके समृद्ध अनुभव और योगदान कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मुझे विश्वास है कि आप राज्यसभा की कार्यवाही को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। संसदीय यात्रा के लिए मेरी ओर से आपको शुभकामनाएं।
Congratulations to Shri @satnamsandhuchd Ji on being nominated as a member of the Rajya Sabha. Your rich experiences and contributions to community service and furthering the scope of education are a source of inspiration for many. I am sure that you will contribute significantly… pic.twitter.com/kRsBVIlmLd
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 30, 2024
कौन हैं सतनाम सिंह संधू?
सतनाम सिंह संधू फिलहाल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं। उन्होंने साल 2001 में मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) की नींव रखी थी। 2012 में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का गठन किया गया था।इसके साथ ही सतनाम सिंह संधू गैर सरकारी संगठनों 'इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन' और न्यू इंडिया डेवलपमेंट (एनआईडी) फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार और सांप्रदायिक सद्भाव को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सामुदायिक प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए संधू लाखों छात्रों को वित्तीय मदद भी देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।