Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चंडीगढ़-उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए कब से होगी शुरू?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:29 AM (IST)

    चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होगी। गाड़ी संख्या 20989/20990 उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से हर वीरवार और रविवार को सुबह 1120 बजे रवाना होगी और उदयपुर से हर बुधवार और शनिवार को शाम 405 बजे चलेगी।

    Hero Image
    चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन मंजूरी मिल गई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ से उदयपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन जल्द शुरू होगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 20989/20990 उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चंडीगढ़ और दो दिन उदयपुर से संचालित होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 20990 हर वीरवार और रविवार को सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20989 हर बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से चलकर अगली सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

    इस ट्रेन का मार्ग अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, अजमेर, चंदेरिया सहित कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। इससे चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

    इस ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल कोच, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआर कोच शामिल हैं। ये कोच तेज रफ्तार पर अधिक सुरक्षित और आरामदायक माने जाते हैं तथा 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने में सक्षम हैं।

    सितंबर में हो सकता है शुभारंभ

    हालांकि, ट्रेन के संचालन की तिथि रेलवे ने अभी घोषित नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इसका शुभारंभ सितंबर में हो सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन भी इस ट्रेन को लेकर गंभीर है। हाल ही में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर चंडीगढ़ से धार्मिक स्थलों तक बेहतर रेल कनेक्टिविटी पर चर्चा की थी।

    उधर, रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम भी तेज गति से चल रहा है, जिसे अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस नए ट्रेन संचालन को इसी प्रक्रिया के दौरान शुरू करने की तैयारी चल रही है।

    उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच ये ट्रेन न केवल पर्यटकों और धार्मिक यात्रियों के लिए बल्कि व्यापारिक यात्रियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में सामने आएगी, जिससे दोनों क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम होगा और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।