Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में फॉर्च्यूनर सवार के साथ धक्का मुक्की करने वाला ASI और कांस्टेबल सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 04:12 PM (IST)

    पीजीआइ के सामने बीच सड़क पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ रविंद्र ने पहले फॉर्च्यूनर चालक के साथ धक्का मुक्की की। जब युवक भी उससे भीड़ गया तो विवाद औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    वीडियो वायरल होने के बाद दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में फॉर्च्यूनर सवार के साथ ट्रैफिर पुलिस कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी वाला वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एएसआइ रविंद्र और सीनियर कांस्टेबल राहुल पर गाज गिर गई है। दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी पलक गोयल ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीआइ के सामने बीच सड़क पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ रविंद्र ने पहले फॉर्च्यूनर चालक के साथ धक्का मुक्की की। जब युवक भी उससे भीड़ गया तो विवाद और बढ़ गया। वहीं, दूसरी गाड़ी में सवार ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी आधार पर एएसआइ को विभाग की ओर से लाइन हाजिर कर दिया गया था और अब उन्हें सस्पेंड किया गया है।

    पीजीआइ की डिवाइडिंग रोड पर हुई घटना

    वायरल वीडियो के मुताबिक घटना पीजीआइ और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच से गुजर रही सड़क की है। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जब एएसआइ ने फॉर्च्यूनर कार चालक को रोका तो एएसआइ और युवक के बीच विवाद हो गया। दोनों में धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। एएसआइ पहले युवक को धक्का मारता है। युवक भी पुलिसकर्मी को धक्का दे देता है। धक्का मुक्की का सिलसिला यही नहीं थमता, युवक और एएसआइ के बीच झड़प हो जाती है। तभी में सीनियर कांस्टेबल राहुल सरकारी कैमरे से वीडियो वीडियो बनाता हुआ वहां पहुंच जाता है। जैसे ही युवक दोबारा गाड़ी में बैठता है तो कांस्टेबल राहुल वीडियो बनाते हुए युवक की गाड़ी में हाथ डालकर जबरदस्ती युवक की कार की चाबी निकाल लेता है।

    ड्राइव करती बार चालक मोबाइल कर रहा था इस्तेमाल

    ट्रैफिक इंचार्ज हरमिंदरजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक मोबाइल पर बात करते हुए आ रहा था। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। चालान काटने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इस बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मोबाइल का इस्तेमाल करने पर उसका चालान काट दिया। हरमिंदरजीत सिंह के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि फार्च्यूनर चालक के माफी मांगने के बाद विवाद खत्म हो गया था।