राष्ट्रीय खेल दिवस पर चंडीगढ़ प्रशासन करेगा खिलाड़ियों को सम्मानित
चंडीगढ़ प्रशासन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया एक विशेष समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और 6 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। इस अवसर पर खेल विभाग एक ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल लॉन्च करेगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है।
यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया खिलाड़ियों को एक खास समारोह में सम्मानित करेंगे। इस मौके पर बीते वर्षों में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ से अधिक की स्कालरशिप जारी करेंगे।
खेल विभाग का इस मौके पर खास आनलाइन स्कालरशिप पोर्टल भी लांच किया जाएगा। अब खिलाड़ियों को कैश अवार्ड के लिए दफ्तरों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आनलाइन आवेदन के कुछ समय बाद ही कैश अवार्ड सीधे खाते में मिल जाएगा। खेल विभाग की ओर से इस मौके पर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खास खेल नीति जारी करने की भी तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।