चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप, रोमांचक फाइनल मुकाबले में पेल्फ ने नेहा को हराकर खिताब जीता
चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप जूनियर गर्ल्स इंडव्यूजल कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में लर्निंग पाथ स्कूल की पेल्फ ने वारियर्स अकादमी की नेहा को 3-2 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही पेल्फ ने 33वीं चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिया।

चंडीगढ़, जेएनएन। जूनियर गर्ल्स इंडव्यूजल कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में लर्निंग पाथ स्कूल की पेल्फ ने वारियर्स अकादमी की नेहा को 3-2 के अंतर से हराकर 33वीं चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स-50 में आयोजित इस मुकाबले में पेल्फ ने नेहा को पहले सेट में 11-9 से हराकर पहले सेट में 1-0 की बढ़त बना ली।
इसके बाद नेहा ने भी दूसरे सेट में वापसी करते हुए पेल्फ को 11-7 से हराकर मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में भी नेहा का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और पेल्फ को 12-10 के अंतर से हराकर मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। चौथे सेट में पेल्फ ने कड़े संघर्ष के बाद वापसी करते हुए नेहा को 12-10 के अंतर से पराजित कर मैच 2-2 की बराबरी पर ला दिया। दोनों खिलाड़ियों के लिए पांचवा सेट महत्वपूर्ण हो गया। लेकिन पेल्फ ने इस सेट को नेहा को 11-5 के अंतर से हराया।
इसके अलावा मनीमाजरा स्थित गुरूकुल स्कूल के अर्णव अग्रवाल ने लड़कों के अंडर-18 व 15 आयु वर्ग के दोनों मुकाबले का खिताब अपने नाम किया। अर्णव अग्रवाल ने लड़कों के अंडर-15 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में सामर्थ्य शर्मा को 11-4,5-11,11-8 और 11-6 से हराया। जबकि लड़कों के अंडर-18 आयु वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में अर्णव ने इशान कपूर को 11-2,11-4 तथा 11-4 से हराकर खिताब जीता। पूरे मैच के दौरान अर्णव इशान कपूर हावी देखे और उन्होंने इशान को आसानी से मात देते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर व विजेता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।