स्वतंत्रता दिवस के बाद चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में सोमवार के लिए अवकाश घोषित
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भारी भागीदारी को देखते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है। यह फैसला विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक राहत के तौर पर आया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। ऐसे में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश चंडीगढ़ स्थित सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।