चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का इलेक्शन हुआ रद, फेडरेशन ने खेल विभाग को लिखा लेटर- 'ये चुनाव नहीं फर्जीवाड़ा था'
चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन में चुनाव के नाम पर हुए फर्जीवाड़े पर फेडरेशन ने सख्त कदम उठाया है। फेडरेशन ने चुनाव रद्द कर दिए हैं और खेल विभाग को पत्र लिखकर इसे फर्जीवाड़ा बताया है। फेडरेशन ने तीन सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है जो मामले की जांच करेगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के चुनाव के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का फेडरेशन ने कड़ा नोटिस किया है। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के नाम पर हुए चुनाव को रद्द किया है।
फेडरेशन ने खेल विभाग को पत्र लिखकर इसे फर्जीवाड़ा बताया है। फेडरेशन ने चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के चुनाव के लिए तीन सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है।
फेडरेशन की तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट बलविंदर सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी डी एस राठौर तथा राजेश आनंद शामिल है।
फेडरेशन के अध्यक्ष तुलसी अग्रवाल के अनुसार मौजूदा समय में चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के प्रधान अरुण वालिया ही है। फेडरेशन तीन सदस्यों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी।
प्रशासन ने खेल सचिव को लिखा था पत्र
प्रशासन की खेल सचिव को लिखे पत्र में फेडरेशन के अध्यक्ष ने चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के चुनाव में फर्जीवाड़े का जिम्मेदार खेल विभाग के स्केटिंग के पूर्व कोच को बताया है।
फेडरेशन के अध्यक्ष ने खेल विभाग को लिखा कि स्केटिंग कोच सरबजीत सिंह फर्जी दस्तावेजों और फर्जी हस्ताक्षर करके प्रशासन के साथ भी धोखाधड़ी की है।
स्केटिंग कोच ने फर्जी तरीके से खुद को एसोसिएशन का जनरल सेक्रेटरी घोषित किया है। फेडरेशन के रिकॉर्ड के अनुसार अरुण वालिया एक्टिंग प्रेसिडेंट तथा हरप्रीत सिंह जनरल सेक्रेटरी है।
फेडरेशन ने खेल विभाग को लिखा है कि कुछ सदस्यों द्वारा जो फर्जीवाड़ा तथा स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन किया गया है उसको देखते हुए चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसडीसिएशन के गैर कानूनी चुनाव को रद्द किया जाता है।
एक गुट ने 2 अगस्त को चुनाव कराया
चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के एक गुट ने 2 अगस्त को चुनाव करके नई कार्यकारिणी घोषित कर दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगपाल सिंह के निधन के बाद एसोसिएशन पर कब्जे को लेकर एक गुट सक्रिय हो गया।
इस गुट ने एक्टिंग प्रेसिडेंट अरुण वालिया को अध्यक्ष तथा हरप्रीत सिंह को जनरल सेक्रेटरी मानने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत खेल विभाग को भी की गई थी लेकिन विभाग ने इस पर गौर नहीं किया और चुनाव में अपना ऑब्जर्वर भेज दिया।
खिलाड़ियों के हित में लेंगे निर्णय
खेल विभाग किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े को सहन नहीं करेगा। फेडरेशन का पत्र खेल विभाग को मिल गया है। सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
-डॉ. महेंद्र कुमार, जॉइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।