Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंडीगढ़ की बदहाल सड़कों पर गरमाई राजनीति, अब लोगों की परेशानी होगी दूर, सर्दियों से पहले रीकार्पेटिंग का कार्य होगा पूरा

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 12:35 PM (IST)

    चंडीगढ़ में सड़कों की खराब हालत पर राजनीति गरमाई हुई है। प्रशासन ने सर्दियों से पहले सड़कों की रीकार्पेटिंग का काम पूरा करने का फैसला किया है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और प्रशासन से तेजी से काम करने की मांग की है।

    Hero Image

    यह तस्वीर पुरानी है। कांग्रेस सड़कों की हालत सुधारवाने के लिए प्रदर्शन किया था। इस दौरान गड्ढों में चुनाव चिह्न कमल के फूल लगाए थे।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। लोग परेशान हैं और यह एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। ऐसे में अब सर्दियों से पहले सड़कों की रीकार्पेटिंग का कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सड़कों की रीकार्पेटिंग पर यूटी प्रशासक और नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने फोकस शुरू कर दिया है। यूटी प्रशासन तेजी से निगम से मिले वी-3 सड़कों की रीकार्पेटिंग का कार्य शुरू कर चुका है। वहीं नगर निगम वी-4, 5 और 6 सड़कों की रीकारपेटिंग का कार्य कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक 50 करोड़ रुपये से अधिक के रोड रीकार्पेटिंग कार्यों को आवंटित किया जा चुका है। कई टेंडर प्रक्रिया में हैं। जो भी टेंडर अभी तक आवंटित किए गए हैं। उन सभी कांट्रेक्टर को तेजी से निर्धारित समय सीमा के अंदर ही काम पूरा करने की नसीहत दी गई है। यूटी प्रशासन और निगम अधिकारियों का स्पष्ट आदेश है कि सर्दियां शुरू होने के बाद तापमान गिरने से प्लांट बंद हो जाएगा। सड़कों का काम भी रुकेगा।

    नवंबर के आखिर तक सड़कों का काम तेजी से करने के लिए कहा गया है। इसके बाद दिसंबर और जनवरी में प्लांट बंद होने से काम रुकेगा। इसके बाद फरवरी से दोबारा काम शुरू होगा। इस वजह से नवंबर तक प्रमुख सड़कों की रीकारपेटिंग का कार्य पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। बाकी सड़क सर्दियों का सीजन खत्म होने के बाद दोबारा होगा। हालांकि पैचवर्क होने के बाद अब बड़े गड्ढों से शहरवासियों को बड़ी राहत जरूरी मिली है। पहले ठीक सड़क के बीच में कहां बड़ा गड्ढा आ जाए पता ही नहीं चलता था। कई सड़क ऐसी भी हैं जो पैचवर्क के बाद भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हुई हैं। रीकारपेटिंग के बाद ही इनकी हालत सुधरेगी।

    खराब बेहद खराब कैटेगरी में सड़कों को बांटा गया

    नगर निगम ने अपनी सभी सड़कों का सर्वे करवाने के बाद उन्हें खराब, बेहद खराब जैसी कैटेगरी में बांटा है। अब उसी वरियता के हिसाब से सड़कों की रीकार्पेटिंग का कार्य किया जा रहा है। 250 किलोमीटर से अधिक सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खराब स्थिति में हैं। इन सड़कों को पहले बनाया जाएगा। इसके बाद बाकी सड़कों की रीकार्पेटिंग होगी।