Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में दो दिन बंद रहेगी यह सड़क, 6 दिसंबर सुबह 10 से 7 को रात 10 बजे तक यहां से न गुजरें

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 05:24 PM (IST)

    चंडीगढ़ के मौलीजागरां स्मॉल चौक से रेलवे की ओर जाने वाली सड़क 6 दिसंबर से दो दिनों के लिए बंद रहेगी। टर्शियरी ट्रीटेड वॉटर सप्लाई की पाइपलाइन को मजबूत ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मौलीजागरां स्मॉल चौक से रेलवे की ओर जाने वाली सड़क अगले दो दिन बंद रहेगी। 6 दिसंबर सुबह 10 से 7 दिसंबर रात 10 बजे तक यहां से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। यहां पर टर्शियरी ट्रीटेड (टीटी) वॉटर सप्लाई  की पाइपलाइन मजबूत करने और बचे हुए क्षेत्रों में नई लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, पाइपलाइन कनेक्शन का यह काम बेहद संवेदनशील है और बड़े स्तर पर खोदाई व तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जानी हैं। सुरक्षा कारणों और सुचारू कार्यान्वयन को ध्यान में रखते हुए सड़क को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

    सड़क बंद रहने से मौलीजागरां, रेलवे क्षेत्र और आसपास के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है। ऐसे में नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि अनावश्यक ट्रैफिक जाम और असुविधा से बचा जा सके।