Chandigarh News: चंडीगढ़ में सड़क धंसने से बन गया 5 फीट गहरा गड्ढा, बाइक समेत गिरा युवक
चंडीगढ़ में सेक्टर 47 और 48 के चौराहे पर सड़क धंसने से एक बड़ा गड्ढा बन गया। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक के साथ गड्ढे में गिर गया। फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर बाइक को बाहर निकाला और घायल सवार को अस्पताल पहुंचाया। पिछले हफ्ते नोएडा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जहाँ सड़क धंसने से एक गहरा गड्ढा बन गया था।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सोमवार को एक सड़क धंसने से खड्डा बन गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक समेत गिर गया। यह हादसा सेक्टर 47 और 48 के चौराहे पर हुआ। फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर बाइक को बाहर निकाला, जबकि सवार को मामूली चोटों के लिए अस्पताल में इलाज दिया गया।
पिछले हफ्ते नोएडा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां सड़क धंसने से सेक्टर 50 के पास एक व्यस्त चौराहे पर 5 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। यह जगह एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास थी। उस समय वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को आसपास के लोगों ने गड्ढे में गिरने से बचा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।