गाड़ी के लिए फैंसी नंबर चाहिए तो जानिए कैसे मिलेगा, ऑक्शन में शामिल होने की पूरी प्रक्रिया इस खबर में
चंडीगढ़ में गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर खरीदने का खासा क्रेज है। शहर के लोग लाखों रुपये देकर अपने वाहन के लिए मनपसंद नंबर खरीदते हैं। बीते महीने हुई ऑक्शन में 0001 नंबर 24 लाख रुपये में बिका था।
बलवान करिवाल, चंडीगढ़। अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं या खरीद चुके हैं और उसके लिए फैंसी नंबर चाहते हैं तो इस खबर में आपको पूरी जानकारी मिलेगी। रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी पुरानी नंबरों की कई सीरीज के बचे नंबरों की ऑक्शन करने जा रहा है। इस ऑक्शन का शेड्यूल आरएलए ने जारी कर दिया है।
इस ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह रजिस्ट्रेशन तीन मार्च 2022 सुबह 10 बजे से नौ मार्च 2022 तक शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद ऑक्शन या बिडिंग 10 मार्च सुबह 10 से 12 मार्च शाम पांच बजे तक कर सकेंगे। जो लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके होंगे, वह इस दौरान अपने पसंद के नंबर के लिए ऑक्शन कर सकेंगे।
बता दें कि चंडीगढ़ में गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर खरीदने का खासा क्रेज है। शहर के लोग लाखों रुपये देकर अपने वाहन के लिए मनपसंद नंबर खरीदते हैं। बीते महीने हुई ऑक्शन में 0001 नंबर 24 लाख रुपये में बिका था। लग्जरी कारों के लिए फैंसी नंबर लेने का क्रेज भी शहर के लोगों में खूब है। इसी क्रेज के चलते चंडीगढ़ के निवासी अमन शर्मा ने सबसे अधिक बोली देकर ऑक्शन में अपनी कार के लिए सीएच01-सीएच 0001 नंबर 24 लाख 60 हजार रुपये में खरीद लिया।
सीरीज में यह नंबर शामिल
सीएच-01सीएच, सीएच-01सीजी, सीएफ, सीई, सीडी, सीसी, सीबी, सीए, बीजेड, बीवाइ, बीएक्स, बीडब्ल्यू, बीवी, बीयू, बीटी और बीएस सीरीज के नंबर इस ऑक्शन में शामिल रहेंगे। सभी सीरीज के उपलब्ध नंबरों की सूची ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर दी गई है। इन नंबरों की सूची के साथ इनका रिजर्व प्राइज भी यहां दिया गया है।
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
वाहन मालिक को नेशनल ट्रांसपोर्ट वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/fancy पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.chdtransport.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद यूनिक एक्नोलेजमेंट नंबर मिलेगा। केवल वही वाहन ऑनर इस ऑक्शन में हिस्सा ले सकता है जिसने वाहन चंडीगढ़ के पते पर खरीदा हो। चंडीगढ़ से बाहर के पते पर खरीदे गए वाहन को इस ऑक्शन में नंबर नहीं मिलेगा। सेल लेटर, फार्म नंबर-21, आधार कार्ड चंडीगढ़ का एड्रेस प्रूफ इसके लिए अनिवार्य है। किसी भी तरह की जानकारी या पूछताछ के लिए 0172-2700341 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।