चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स पर विवाद: कांग्रेस ने बीजेपी पार्षदों को दिया खुला चैलेंज; इस्तीफा देकर दिखाएं ईमानदारी
चंडीगढ़ में कांग्रेस ने मनमाने प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर बीजेपी पार्षदों को चुनौती दी है। कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि यदि बीजेपी पार्षद इस टैक्स के खिलाफ हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने पार्षदों से सार्वजनिक रूप से इस्तीफे की तारीख स्थान और अधिकारी का नाम बताने को कहा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में मनमाने ढंग से लगाए गए प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को खुला चैलेंज दिया है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि यदि बीजेपी पार्षद वास्तव में इस टैक्स के खिलाफ हैं, तो उन्हें अपने पदों से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पार्षदों से कहा कि वे सार्वजनिक रूप से बताएं कि वे अपना इस्तीफा कब, कहां और किस अधिकारी को सौंपेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपमहापौर, उपमहापौर और सभी पार्षद बीजेपी से पहले ही मौके पर पहुंचेंगे और जनता के साथ एकजुटता दिखाएंगे।
प्रेस वार्ता में उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लगाए गए इस प्रॉपर्टी टैक्स को जनता पर सीधा हमला बताया और आरोप लगाया कि बीजेपी प्रशासन से मिलकर लोगों को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, "महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता पर यह नया टैक्स बोझ असहनीय है।"
उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने वादा किया था कि यदि उनका महापौर चुना गया, तो नगर निगम को भरपूर फंड मिलेंगे। लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। केंद्र से फंड लाने की बजाय अब बीजेपी जनता की जेब पर हमला कर रही है।
चंडीगढ़ में हर घर पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा- लक्की
उन्होंने बताया कि इस नए टैक्स से करीब 50 करोड़ रुपये की राशि आम जनता से वसूली जाएगी, जिससे हर घर पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी अपनी 'डबल इंजन' सरकार का खूब गुणगान करती है, लेकिन चंडीगढ़ के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला। केंद्र, गृह मंत्रालय और नगर प्रशासन सब बीजेपी के पास होने के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल रही है।"
रविवार को होगा बड़ा प्रदर्शन
साथ ही उन्होंने बीजेपी द्वारा कांग्रेस भवन के बाहर किए गए प्रदर्शन को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर उन्हें प्रदर्शन करना ही था तो प्रशासन के खिलाफ करते, जिससे जनता को कुछ फायदा होता।
कांग्रेस ने रविवार को मनीमाजरा में इस टैक्स के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है और सभी नागरिकों से इसमें शामिल होने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।