चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, आज से चार सितंबर तक लगेगी बोली
चंडीगढ़ में 14 रिहायशी और 7 कामर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी आज से शुरू हो रही है। चार सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 591 लोगों ने पंजीकरण कराया है। रिहायशी प्रॉपर्टी फ्री होल्ड है जबकि कामर्शियल प्रॉपर्टी लीज होल्ड है। हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-53 में नई हाउसिंग स्कीम भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। संपदा विभाग की ओर से 14 रेजिडेंश्यल और 7 कामर्शियल प्राॅपर्टी बेची जानी हैं, जिसके लिए 2 से लेकर 4 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। 591 लोगों ने पंजीकरण करवाया हुआ है और जिन्होंने शुल्क जमा करवाया है वही बोली दे सकते हैं। प्रशासन के अनुसार रिहायशी प्लाॅट्स को तो बेच लिया जाएगा लेकिन व्यावसायिक प्राॅपर्टी को नीलाम करना एक बड़ी चुनौती है।
नीलामी के लिए रखी प्राॅपर्टी में रिहायशी प्रॉपर्टी फ्री होल्ड है और व्यावसायिक प्राॅपर्टी लीज होल्ड है। प्रशासन ने पिछले माह दक्षिणी सेक्टर में दो नर्सिंग होम साइट की नीलामी निकाली थी लेकिन बोली देने के लिए कोई नहीं आया। इनकी भी फिर से नीलामी निकाली जा रही है।
प्राॅपर्टी और रिजर्व प्राइस
सेक्टर-19 बी साइट नंबर -1199 में 281 गज के प्लाॅट का रिजर्व प्राइस 4 करोड़ 15 लाख
सेक्टर-19 बी में 503 गज के चार प्लाॅट हैं जिनका रिजर्व प्राइस 7 करोड़ 42 लाख
सेक्टर-33 सी में 1014 गज के प्लाट का रिजर्व प्राइस 14 करोड़ 96 लाख
सेक्टर-37 डी में 160 गज के प्लाट का रिजर्व प्राइस 2 करोड़ 35 लाख
सेक्टर-40 डी में एक 126 और दूसरा प्लाट 131 गज का है
सेक्टर-40 ए में 192 गज का प्लाट है ।
सेक्टर-44 सी में 127,200 और 286 गज के प्लाॅट है।
सेक्टर-46 ए में 183 गज के प्लाॅट का रिजर्व प्राइस 2 करोड़ 58 लाख
सेक्टर-8 में शोरूम साइट का रिजर्व प्राइस 14 करोड़ 60 लाख रुपये
सेक्टर-24डी, 41डी, 45 सी,22सी, 43बी और 44 सी में बूथ है।
दीवाली से पहले यह भी होगा धमाका
हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-53 की हाउसिंग स्कीम का ब्रॉशर दीवाली से पहले लांच करने की योजना बना रहा है। इस स्कीम में कुल 372 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। ईडब्ल्यूएस के 80, टू बीएचके के 100 और थ्री बीएचके के 192 फ्लैट्स बनाने करने का फैसला लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।