चंडीगढ़ में गर्मी में जनता बेहाल, घोषित के साथ अघोषित बिजली कटों ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
चंडीगढ़ में पिछले सप्ताह तो दस से अधिक सेक्टरों और एरिया में ऐसे कट लगाए गए थे। अब दो दिनों से इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में लंबा कट लगाया जा रहा है। घोषित के साथ अघोषित कट पूरे शहर में लग रहे हैं।

बलवान करिवाल, चंडीगढ़। गर्मी बढ़ने से बिजली के आपूर्ति करने में विभाग के लिए पसीने छूटने लगे हैं। घोषित कटों के साथ-साथ अघोषित कट भी लग रहे हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में नियमित अंतराल के बाद पावर कट लग रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। जरूरी मेंटेनेंस के लिए रोजाना कहीं न कहीं घोषित कट लग रहे हैं।
पिछले सप्ताह तो दस से अधिक सेक्टरों और एरिया में ऐसे कट लगाए गए थे। अब दो दिनों से इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में लंबा कट लगाया जा रहा है। घोषित के साथ अघोषित कट तो पूरे शहर में लग रहे हैं। वीरवार को भी रायपुर कलां में सुबह से शाम तक बिजली कट रहा। इसके अलावा मनीमाजरा, किशनगढ़, बुडैल, सेक्टर-26, सहित कई सेक्टरों में ऐसे कट लगते रहे।
शुक्रवार को भी कई एरिया में सुबह से ही पावर कट लगने शुरू हो गए। बिजली कट से गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया। खासकर ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। तपिश बढ़ रही है साथ बिजली नहीं होने से इन लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है।
एसी ने बढ़ाई बिजली खपत
बिजली की मांग बढ़ने की सबसे मुख्य वजह एयर कंडीशनर हैं। गर्मी बढ़ने से अब दिन रात एसी चलने लगे हैं। पिछले सप्ताह तक एसी इतनी संख्या में चलने शुरू नहीं हुए थे जितने अब चलने लगे हैं। अब गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने एसी चलाने शुरू कर दिए हैं। एसी चलने का असर बिजली की मांग पर पड़ा है। पीक अावर्स में बिजली की मांग 350 मेगावॉट को पार करने लगी है। बिजली की सबसे अधिक मांग दोपहर तीन बजे के आस-पास हो रही है। दोपहर को लंच के बाद लोग आराम करने के लिए एसी चलाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।