Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ पुलिस ने फिल्म अभिनेता सलमान खान व उनकी बहन अलवीरा को भेजा समन, जानें क्या है मामला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 08:28 PM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनकी बहन अलवीरा खान व उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन को समन जारी किया है। चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने इन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है ।

    Hero Image
    सलमान खान व उनकी बहन अलवीरा खान की फाइल फोटो।

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मनीमाजरा में रहने वाले एक व्यापारी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सलमान खान, उनकी बहन और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन को समन भेजकर जवाब मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के व्यापारी अरुण गुप्ता ने चंडीगढ़ पुलिस को दी अपनी शिकायत में सलमान खान सहित सभी पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों खर्च करवाने के बाद सामान नहीं भेजकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता ने बताया कि उसने अभिनेता सलमान खान के कहने पर मनीमाजरा स्थित एनएसी एरिया में बड़ा शोरूम खोला था। उन्होंने सलमान खान की कंपनी के नियमों के तहत डेकोरेट करने और संचालित करने के लिए तकरीबन तीन करोड़ रुपये और खर्च कर दिए।

    शोरूम खुलने के बाद इस कंपनी से करवाया एग्रीमेंट

    शिकायतकर्ता व्यापारी अरुण गुप्ता ने बताया कि शोरूम खुलवाने के बाद उनका एग्रीमेंट स्टाइल क्विंटेट ज्यूलरी प्राइवेट लिमिटेड से करवाया गया। यह भी बीइंग ह्यूमन कंपनी है। नियम और शर्तों के तहत उसने 1 करोड़ रुपये शोरूम को बनाने में लगाया। इसके बाद शोरूम में बीइग ह्यूमन कंपनी की ज्वेलरी भी रखी, लेकिन बाद में कंपनी की तरफ से सामान नहीं भेजा गया।

    बिग बॉस के सेट पर उनकी सलमान से मुलाकात

    चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मुलाकात अभिनेता सलमान खान से बिग बॉस के सेट पर हुई थी। उन्होंने शोरूम खोलने के लिए कहने के साथ वादा किया था कि वह इसके उद्घाटन अवसर पर आएंगे। बाद में सलमान खान ने किसी व्यस्तता के कारण नहीं आने की बात कही।

    चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान सहित इनको भेजा समन

    चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में सलमान खान, अलवीरा खान व बीइंग ह्यूमन कंपनी के सीईओ प्रसाद कपारे, संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय मानव और आलोक को समन भेजा गया है। इस बात की पुष्टि चंडीगढ़ के एसपी केतन बंसल ने किया है।