Chandigarh News: ऑनलाइन एक करोड़ रुपये की ठगी, साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 लोग
चंडीगढ़ साइबर सेल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मेरठ लुधियाना और अमृतसर से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों ने सेक्टर-33 की एक बुजुर्ग महिला से 1.01 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की थी। आरोपित चीन से मंगवाए गए सिम बॉक्स उपकरणों का इस्तेमाल करते थे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ साइबर सेल पुलिस ने आनलाइन ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मेरठ, लुधियाना और अमृतसर से 10 लोगों को गिरफ्तार कर सेक्टर-33 की बुजुर्ग महिला से 1.01 करोड़ की साइबर ठगी के मामले को सुलझाया है।
आरोपित चीन से मंगवाए गए सिम बाक्स उपकरणों का इस्तेमाल कर इंटरनेट काल्स को स्थानीय काल्स में बदलते थे। इन सिम बाक्स को ताइवान, चीन, मलेशिया और कंबोडिया से आपरेट किया जा रहा था। पुलिस ने अब तक 36 लाख की रकम को फ्रीज किया है, जिसे कोर्ट की प्रक्रिया के बाद पीड़िता के खाते में लौटाया जाएगा।
पुलिस ने मौके से 480 सिम कार्ड, 6 सिम बाक्स मशीनें, 14 मोबाइल और लैपटाप बरामद किए हैं। सेक्टर-33 निवासी मनजीत कौर ने साइबर सेल में शिकायत दी थी कि 11 जुलाई को एक वाट्सएप नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआइ आफसर सुनील बताया। मनी लांड्रिंग का भय दिखा पैसे ट्रांसफर कराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।