Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोलिंग कर रही चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचा शराब तस्कर, होंडा सिटी में 252 बोलत भरकर ले जा रहा था पंजाब

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 09:45 AM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को होंडा सिटी कार में 252 बोलत के साथ पकड़ा है। आरोपित यह शराब प ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपित की पहचान हल्लोमाजरा के दीप कांप्लेक्स में रहने वाले सतीश कुमार के तौर पर हुई है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। नगर निगम चुनाव पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना पुलिस, चौकी पुलिस, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और आपरेशन सेल ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने मनीमाजरा स्थित छोटे चौक के समीप एक होंडा सिटी कार सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की कार में शराब की 252 बोतल बरामद हुई है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर गाड़ी और शराब जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान हल्लोमाजरा के दीप कांप्लेक्स में रहने वाले 24 वर्षीय सतीश कुमार के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंदर पटियाला सहित टीम ईस्ट डिविजन विजन में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने चौक के समीप नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। सामने से होंडा सिटी कार सवार आरोपित युवक को रोककर पुलिस ने दस्तावेज दिखाने को कहा। आरोपित के पास दस्तावेज न होने पर आनाकानी करने से पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की डिग्गी और बीच वाली सीट के नीचे शराब की बोतलें पड़ी हुई थी। आरोपित की कार से कुल बरामद 252 बोतल शराब में 128 बोतल रॉयल स्टैग और 114 बोतल नंबर वन व्हिस्की की बरामद हुई है। 

    पंजाब में सप्लाई करने जा रहा था तस्कर

    पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित तस्कर चंडीगढ़ में अवैध तरीके से निर्धारित लिमिट से ज्यादा शराब की बोतल खरीदकर पंजाब लेकर जा रहा था। दरअसल, चंडीगढ़ में शराब की कीमत कम होने की वजह से अकसर पंजाब में सप्लाई कर लोगों ने कमाई का जरिया बना लिया है। अब पुलिस इस मामले में जांच करने पर लगी है।