Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चोरी की नायाब तरीका, कंपनी से कार किराये पर लेकर करवा देते थे नया पेंट, चंडीगढ़ से मुंबई तक की वारदात

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 01:20 PM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन महंगी कारें सहित पांच वाहन बरामद हुए हैं। जिसमें एक चंडीगढ़ दूसरी इंदौर और तीसरे मुंबई से चोरी की क्रेटा गाड़ी है।

    Hero Image
    बदमाशों से तीन क्रेटा कार, एक एक्टिवा और एक बाइक मिली है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के दो बदमाशों को चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ है। ये बदमाश इतने शातिर हैं कि गाड़ी चोरी करने के बाद उसके पार्ट्स तक बेच देते थे। इतना ही नहीं गाड़ी को नया पेंट करवाकर उसका रंग तक बदल देते थे। शातिर कंपनी से किराये पर कार लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों को पूछताछ की। इस दौरान आरोपितों ने बताया कि पार्ट्स बेचने के अलावा कार का पूरा रंग भी बदल देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन महंगी कारें सहित पांच वाहन बरामद हुए हैं। जिसमें एक चंडीगढ़, दूसरी इंदौर और तीसरे मुंबई से चोरी की क्रेटा गाड़ी है। आरोपितों की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी मंगी लाल और मदन चौधरी के तौर पर हुई है। बदमाशों से तीन क्रेटा कार, एक एक्टिवा और एक बाइक मिली है। आरोपितों को लेकर पुलिस टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है।

    ऐसे पुलिस ने दबोचा चोर

    जानकारी के अनुसार आपरेशन सेल इंचार्ज अमनजोत सिंह के सुपरविजन में टीम धनास के पास नाकांबदी कर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक एक्टिवा सवार मंगी लाल को रोक दस्तावेज मांगे। इस पर आनाकानी करने पर पुलिस की जांच में एक्टिवा चोरी की निकली। यह स्कूटी बीते साल चंडीगढ़ के आइटी पार्क से चोरी की थी। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी मदन चौधरी को भी गिरफ्तार किया।

    फर्जी दस्तावेज पर जूम कंपनी से लेते थे कार

    पुलिस के अनुसार आरोपित जूम कंपनी से कार फर्जी दस्तावेज बनाकर किराये पर लेते थे। कंपनी से थोड़ी दूर जाने के बाद कार में लगा जीपीएस सिस्टम तोड़ देते थे। जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर कार को दूसरी जगह अलग-अलग पार्ट्स में बेच देते थे। आइटी पार्क स्थित जूम कार कंपनी से भी आरोपित क्रेटा कार लेकर इसी तरह भागे थे। वहीं, एक कार उन्होंने इंदौर और एक महाराष्ट्र से इसी तरह चुराई थी।