चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचे तीन नशा तस्कर, गांजा-हेरोइन बरामद, अमृतसर से नशा लाकर ट्राईसिटी में किया जाता था सप्लाई
चंडीगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों 9.5 किलो गांजा और 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपितों की पहचान रजत कुलवंत और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नौ किलो गांजा और 90 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए नशा तस्करों में दो मुंडी खरड़ और पटियाला का रहने वाला है। पटियाला निवासी युवक अमृतसर से नशा लाता था और इसे चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी के इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस उसके संपर्क में जुड़े अन्य नशा तस्करोंं को ढूंढने का प्रयास कर रही है। यह भी पता लगा रही है कि वह किससे नशा खरीदता था और किन्हें सप्लाई करता था।
पुलिस के अनुसार, मलोया की ग्वाला काॅलोनी के पास टी-पाइंट पर लगाए नाके पर मुंडी खरड़ निवासी 28 वर्षीय रजत और 30 वर्षीय कुलवंत को दबोचा। तलाशी लेने पर रजत से चार किलो 840 ग्राम और कुलवंत से चार किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उनकी एक्टिवा को भी कब्जे में ले लिया है।
इसके अलावा ऑपरेशन सेल ने मनीमाजरा स्थित बीएसएनएल मोड़ के पास नाके पर 90.69 ग्राम हेरोइन के साथ पटियाला निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक गोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। वह इससे पहले 2017 में भी आबकारी एक्ट और 2021 में दुष्कर्म के मामलों में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अब चंडीगढ़ पुलिस ने भी उसे हेरोइन के साथ दबोच लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।