Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Snatching in Chandigarh: स्नैचिंग का ये तरीका हैरान करने वाला, पुलिस ने दबोचा बदमाश, 2 मामले सुलझे

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 08:03 AM (IST)

    Snatching in Chandigarh चंडीगढ़ में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित वसीम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने स्नैचिंग के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    आरोपित की पहचान पलसोरा में रहने वाले 27 वर्षीय वसीम अहमद उर्फ समीर के रूप में हुई है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदात करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित बाइक पर सवार होकर शहर में मोबाइल, पर्स स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसे बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पलसोरा में रहने वाले 27 वर्षीय वसीम अहमद उर्फ समीर के रूप में हुई है। पूछताछ में पता लगा कि वसीम बारहवीं पास है और एसी ठीक करने का काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने स्नैचिंग के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपित से पूछताछ जारी है। आरोपित वसीम बाइक की नंबर प्लेट को काले टेप से ढक कर स्नैचिंग की वारदात करता था, ताकि कोई बाइक के नंबर को नोट न कर सके और पुलिस भी उसतक पहुंच न सके। 

    15 मई को सेक्टर-46 रहने वाली नीलम सिन्हा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि सेक्टर-41 की मार्केट में एक बाइक सवार ने उनका पर्स स्नैच किया था। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर स्नैचिंग का केस दर्ज किया था। आपरेशन सेल इंचार्ज अमनजोत के सुपरविजन में आरोपित वसीम को गिरफ्तारी किया गया है। आपरेशन सेल की टीम ने 17 मई स्नैचर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मलोया के सतसंग भवन के पास नाकाबंदी कर एक बाइक सवार को रोक लिया। मोटरसाइकिल नंबर-सीएच-01-बीवाई-55 (अधूरा नंबर) पर सवार युवक को दबोच कर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पलसोरा का रहने वाला वसीम अहमद है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर महिला से स्नैच किया पर्स बरामद कर लिया। इसके अलावा जांच में सामने आया कि वसीम ने बीते साल नवंबर को सेक्टर-40सी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास से मोबाइल स्नैच किया था। पुलिस ने उससे मोबाइल भी बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है।