अश्लील वीडियो बनाने वाले गैंग के 6 शातिर और गिरफ्तार, राजस्थान से चल रहा था वसूली का खेल, अब तक 9 पकड़े गए
देश भर के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राजस्थान से सेक्सटोर्सन गिरोह सक्रिय है। चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल के हत्थे चढ़ने के बाद इस गिरोह की पूरी करतूत उजागर हुई है। अब तक मामले में 9 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। लड़की बनकर पुरुषों को वीडियो काल कर उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उनकी न्यूड वीडियो बनाए जाते हैं और बाद में उन अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता है। इसके बाद उनसे वसूली का खेल चलता है। चंडीगढ़ पुलिस ने ऐसे गिरोह के 3 सदस्यों को तीन दिन पहले राजस्थान से पकड़ा था, जिन्होंने चंडीगढ़ के एक व्यक्ति के साथ इसी तरह पैसे ऐंठे थे।
वहीं अब इस मामले की जांच में चंडीगढ पुलिस की आपरेशन सेल टीम ने गैंग के 6 और शातिरों को पकड़ा है। दरअसल यह पूरा गैंग राजस्थान से आपरेट हो रहा था। पुलिस ने इन सभी को राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा है। सेक्टर-19 के 45 साल के व्यक्ति की शिकायत के बाद से पुलिस ने इस गैंग को पर्दाफाश किया है।
देश भर के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राजस्थान से सेक्सटोर्सन गिरोह सक्रिय है। चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल के हत्थे चढ़ने के बाद इस गिरोह की पूरी करतूत उजागर हुई है। अब तक मामले में 9 आरोपित गिरफ्तार हो चुके है, जबकि 22 सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।
राजस्थान के भरतपुर से आपरेट हो रहा गिरोह
मामले में गिरफ्तार सभी आरोपित राजस्थान के भरतपुर से हैं। इसके साथ अभी फरार कई आरोपित भी उनके एरिया के रहने वाले है। आरोपित वहीं से गिरोह दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, सहित कई राज्यों में चलाते हैं। पुलिस मामले में वारदात में उपयोग उपकरण भी लगातार बरामद कर रही है।
आरोपितों से बरामद सामान
पुलिस ने इन शातिरों से 3 लैपटाप, 13 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड स्वाइप शीन, 19 बैंक पासबुक, 7 पैन कार्ड, 22 आधारकार्ड, 13 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो चेकबुक, एक फिंगरप्रिंट मशीन, 66 हजार कैश बरामद हुआ है।
19 से 24 साल के बीच सभी शातिरों की एज
पकड़े गए बदमाशों में 24 साल का अलीशेर, राजस्थान भरतपुर, 19 वर्षीय अल्ताफ, हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। 19 वर्षीय साजिद राजस्थान के अलवर निवासी है। 20 वर्षीय तलाह राजस्थान के भरतपुर, 19 वर्षीय साहिब राजस्थान भरतपुर और 24 वर्षीय सतीश भी राजस्थान के भरतपुर का ही रहने वाला है। पहले पकड़े गए शातिरों में 19 वर्षीय राशिद, 39 वर्षीय मुबीन और 24 वर्षीय अजरुदीन तीनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।