चंडीगढ़ PGI को देशभर में बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान, छह सालों से जमाए हुए है धाक
लगातार छह सालों से पीजीआई चंडीगढ़ को देशभर में बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट में दूसरा स्थान मिल रहा है। इस साल भी पीजीआई को बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट में दूसरा स्थान मिला है। सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरए- 2023) ने इसकी रैंकिंग जारी की।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता । लगातार छह सालों से पीजीआई चंडीगढ़ को देशभर में बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट में दूसरा स्थान मिल रहा है। इस साल भी पीजीआई को बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट में दूसरा स्थान मिला है। सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरए- 2023) ने इसकी रैंकिंग जारी की।
पहले स्थान पर Delhi AIIMS
नई दिल्ली स्थित एम्स के बाद पीजीआइ चंडीगढ़ ने देशभर के चिकित्सा संस्थानों को पीछे छोड़कर बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट कैटेगिरी में दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं चंडीगढ़ का गवर्नमेंट मेडिकल कालेज 32वे स्थान पर रहा। यूनिवर्सिटी श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी 25 वे स्थान पर रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।