Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: सिद्धू की बहन ने CM और PM से लगाई गुहार, बोली- इंसानियत के लिए मेरे भाई को छोड़ दो

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 04:04 PM (IST)

    नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि नवजोत की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर की कैंसर की सर्जरी को देखते हुए मानवता के आधार पर ही नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल रिहा कर देना चाहिए।

    Hero Image
    सिद्धू की बहन ने CM और PM से लगाई गुहार, बोली- इंसानियत के लिए मेरे भाई को छोड़ दो

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता । नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावभीनी अपील की है। सुमन तूर ने एक विडियो जारी कर कहा है कि नवजोत की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर की कैंसर की सर्जरी को देखते हुए मानवता के आधार पर ही नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल रिहा कर देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया

    कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक डा. नवजोत कौर को बुधवार इलाज के लिए डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजोत कौर को स्टेज-2 कैंसर है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डा. सिद्धू की एमआरएम सर्जरी शाम साढ़े चार बजे शुरू हुई और चार घंटे तक चली। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और सर्जरी के बाद प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

    कैंसर से परेशान हैं नवजोत

    इससे पहले नवजोत कौर ने ट्वीट में कहा कि, बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार किया है। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन उसकी परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग...। सॉरी, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह खतरनाक कैंसर स्टेज-2 पर है। आज सर्जरी होनी है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।

    पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा

    साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते उन्होंने लिखा है कि सिद्धू उस अपराध के लिए सजा काट रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें शामिल सभी लोगों को माफ कर दीजिए। आगे भावुक होते अपने पति सिद्धू से मुखातिब होकर उन्होंने लिखा कि हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।

    बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं - नवजोत कौर

    नवजोत कौर ने आगे कहा कि हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल जेल में हैं।