Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा स्पीकर का PM मोदी को पत्र, बाढ़ राहत के लिए विशेष पैकेज की मांग

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:47 PM (IST)

    विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने 60000 करोड़ रुपये की लंबित राशि जारी करने की भी अपील की। संधवां ने कहा कि बाढ़ से 37 से ज्यादा लोगों की मौत हुई 1400 गांव प्रभावित हुए और किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    संधवां ने विशेष राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक अर्ध-सरकारी पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने तथा पंजाब के लंबित 60,000 करोड़ रुपये जारी करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबित फंड जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले भी पत्र लिख चुके हैं। अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री से राहत पैकेज तब मांगा जाए जब पानी कम हो।

    संधवा ने अपने पत्र में लिखा कि 1988 के बाद पंजाब में सबसे भयंकर बाढ़ आई है। बाढ़ के कारण 37 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 1400 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।

    इस वजह से हजारों परिवार विस्थापित हुए और प्रशासन तथा बचाव दलों ने 14,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    इसके अतिरिक्त बाढ़ ने लगभग 3 लाख एकड़ में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। यही नहीं, अनगिनत पशुओं की मौत हो गई है, जिससे किसान गहरे संकट में हैं और उनकी आर्थिक कठिनाई चरम पर है।

    संधवां ने लिखा कि पंजाब इस समय एक बड़ी विपदा का सामना कर रहा है और देश के सर्वोच्च पद की सहानुभूति व हस्तक्षेप पर भरोसा करता है।

    उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री की माननीय नेतृत्व में राज्य को तुरंत सहायता और स्थायी समाधान प्राप्त होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner