पंजाब विधानसभा स्पीकर का PM मोदी को पत्र, बाढ़ राहत के लिए विशेष पैकेज की मांग
विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने 60000 करोड़ रुपये की लंबित राशि जारी करने की भी अपील की। संधवां ने कहा कि बाढ़ से 37 से ज्यादा लोगों की मौत हुई 1400 गांव प्रभावित हुए और किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक अर्ध-सरकारी पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने तथा पंजाब के लंबित 60,000 करोड़ रुपये जारी करने की अपील की है।
लंबित फंड जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले भी पत्र लिख चुके हैं। अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री से राहत पैकेज तब मांगा जाए जब पानी कम हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।