India-Canada Row: हटने लगे सरी शहर के गुरुद्वारे से खालिस्तानी होर्डिंग्स, जस्टिन ट्रूडो को घेर रहा विपक्ष
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के शामिल होने का बयान देकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुरी तरह घिरते जा रहे है। सरी जहां पर निज्जर की हत्या हुई थी वहीं के गुरुद्वारे से खालिस्तान को समर्थन करने वाले के होर्डिंग व पोस्टर हटने लगे है। वहीं विपक्ष भी ट्रूडो को घेर रहा है।
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या (Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar) में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के शामिल होने का बयान देकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) बुरी तरह घिरते जा रहे है। सरी जहां पर निज्जर की हत्या हुई थी, वहीं के गुरुद्वारे से खालिस्तान को समर्थन करने वाले के होर्डिंग व पोस्टर हटने लगे (Removing of Khalistan Hording and Posters) है।
वहीं विपक्ष भी ट्रूडो को घेर रहा है। भारत के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर कनाडाई संसद में विपक्ष के पूर्व नेता एंड्रयू शीयर (Andreu Sheer) तो घेरने वाला एक वीडियो शेयर किया है। वहीं जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने कहा है कि गरमपंथी तत्वों की ओर से दी गई धमकियों के बाद हिंदू कनाडाई भयभीत हैं।
ट्रूडो की पार्टी के नेता ने उठाया था कनाडाई हिंदूओं की सुरक्षा का मुद्दा
आर्य, जो पीएम जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के नेता हैं, ने बार-बार हिंदू कनाडाई लोगों के लिए खतरों का मुद्दा उठाया है और समुदाय से शांत और सतर्क रहने का आग्रह किया है। सिख फार जस्टिस के कानूनी सलाहकार व आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा कनेडियन हिंदुओं को कनाडा छोड़ देने की धमकी के बाद आर्य ने कहा, मुझे इस बात की चिंता है कि कहीं दंगे न हो जाए।
उन्होंने कहा कि खालिस्तान आंदोलन का इतिहास हिंसा और हत्याओं से भरा है। खालिस्तानी आंदोलन के इतिहास में खालिस्तानी आतंकवादियों ने हजारों हिंदुओं और सिखों को मार डाला है। कनाडा में भले ही बहुत छोटा सा वर्ग है जो कट्टरवादी है और खालिस्तान समर्थक है लेकिन कनेडियन हिंदू डरा हुआ है।
आजतक नहीं लगाए गए जस्टिन ट्रूडो जैसे आरोप
वहीं, मिलिंद देवड़ा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विपक्ष के पूर्व नेता एंड्रयू शीयर ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, वैसा आजतक कभी भी नहीं हुआ। वह कह रहे हैं कि भारत और कनाडा के बीच के बीच हमेशा ही अच्छे रिश्ते रहे है लेकिन ट्रूडो ने इन रिश्तों में दरार डाली है। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा लोकतांत्रिक देश है। कनाडा का भारत के साथ आज तक कभी भी कोई झगड़ा नहीं रहा।
कनाडा आतंकवादियों व गैंगस्टरों का एक सुरक्षित ठिकाना है
वहीं, आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों के शामिल होने के मामले में कोई भी जानकारी या सबूत देने में विफल रहने के कारण कनाडा में भी ट्रूडो को अब किनारे किया जाने लगा है। यही कारण है कि सरी के गुरुद्वारे से खालिस्तान समर्थकों के होर्डिंग व पोस्टर हटा दिए गए है। क्योंकि कनाडा पर आतंकवादियों व गैंगस्टरों को संरक्षण देने का भी आरोप लग रहा है। वहीं, अगर अब कनाडा सरकार खालिस्तानियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो उस पर यह आरोप स्थापित हो जाएगा कि कनाडा आतंकवादियों व गैंगस्टरों का एक सुरक्षित ठिकाना है।
सरी में हुई थी निज्जर की हत्या
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी, वह प्रांत जिसमें सरी शहर पड़ता है, और जहां हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी, ने कहा था कि उनके पास निज्जर की हत्या के बारे में एकमात्र जानकारी ‘इंटरनेट स्रोत से ही थी।’ हाल ही में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीएसआईएस (कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा) से उन्हें जो एकमात्र ब्रीफिंग प्राप्त हुई थी, वह ओपन सोर्स ब्रीफिंग थी, जो कि इंटरनेट पर आम लोगों के लिए उपलब्ध थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।